रायपुर@भूपेश ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला

Share


ट्वीट कर कहा-आँकड़े जो दिखाते हैं
रायपुर,07 फ रवरी 2023 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के दावों पर ट्वीट कर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि आँकड़े जो दिखाते हैं किसान विरोधी भाजपा की नीयत।
यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2013-14 के दौरान 9 वर्षों में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹560 प्रति मि्ंटल से बढ़ाकर ₹1310 प्रति मि्ंटल किया गया। यह वृद्धि लगभग 134 प्रतिशत होती है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा भाजपा सरकार मतलब किसानों पर प्रहार। 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनते ही किसानों को रूस्क्क के अतिरिक्त बोनस या अन्य राशि देने पर प्रतिबंध लगाया। दबाव में 2017 में बोनस का निर्णय लिया किंतु राज्य में 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही केंद्र द्वारा बोनस पर पुनः प्रतिबंध लगाया।
देश में किसी भी भाजपा शासित राज्य में किसानों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जा रहा है। स्पष्ट है कि भाजपा के सत्ता में रहते तक किसानों का भला संभव नहीं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply