महासमुंद @अंटार्कटिका अभियान के लिए छत्तीसगढ़ राज्यढ़ का पहला युवा हुआ रवाना

Share

महासमुंद का है युवा जय प्रकाश मिश्रा


महासमुंद , 08, नवम्बर 2021( ए )। । धरती के चरम दक्षिण में स्थित बर्फीले अंटार्कटिका महाद्वीप पर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा का युवा जय प्रकाश मिश्रा अंटार्कटिका अभियान के लिए रवाना हुआ। पिथौरा के लाहरौद निवासी जयप्रकाश छत्तीसगढ़ का पहला युवा है जिसका चयन अंटार्कटिका के लिए हुआ है।
पिथौरा नगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत लाहरौद के डिपोपारा निवासी जय प्रकाश मिश्रा भूतपूर्व सैनिक है,जिसका चयन राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 41वें भारतीय वैज्ञानिक अभियान अंटार्कटिका के लिए हुआ है। वे रसद कर्मियों के रूप में अपनी सेवा प्रदान करेगें । इस अभियान में वैज्ञानिकों व रसद कर्मियों को मिलाकर लगभग 80 से 90 लोगों का दल गठन किया गया है। जिसे दिनांक’ 25 अक्टूबर को एनसीपीओआर ऑफिस गोवा से केपटाऊन के लिए रवाना किया गया है जहाँ वेअपनी म्ॉरंटीन अवधिपूर्ण करेंगे।
इस वैज्ञानिक अभियान का शुभारंभ 1981-82 में डॉ सैयद जहूर कासिम के नेतृत्व में किया था तब से लगातार एनसीपीओआर द्वारा भारतीय वैज्ञानिकों को रिसर्च व खोज के लिए अंटार्कटिका भेजा जा रहा है यह इसका 41 वाँ अभियान है।
जयप्रकाश मिश्रा के चयन पर परिवारजन, मित्रगण, खेल संगठनों व महासमुंद जिले के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply