सूरजपुर, 0७ फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीणों की ऐसी सनक कि 28 वर्ष पुराने जंगल को दिन दहाड़े चन्द घण्टो में साफ कर दिया।देखते देखते 200 पेड़ो की बलि चढ़ गई और अब प्रशासन जांच व कारवाई की बात कर रहा है।भैयाथान लॉक के ग्राम बंजा में जलग्रहण मिशन के तहत करीब 200 पेड़ जिसमे यूकेलिप्टस व पलास के पेड़ शामिल है को लगाया गया था। जिसे वहाँ के ग्रामीणों ने ही लगाया था और इस पर उनका हक भी था।पेड़ो की कटाई के पहले कायदे से अनुमति की जरूरत थी पर ग्रामीणों की सनक के आगे सारे नियम कायदे धरे के धरे रह गए और देखते ही देखते सभी 200 पेड़ो को काट दिया गया। राजस्व भूमि के इस जंगल की कटाई को रोकने सरपंच दुर्गा सिंह ने अपनी ओर से कोशिश भी की,ग्रामीणों को समझाया पर वे कहाँ मानने वाले थे। सरपंच ने इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों को दे दी है। इस सबन्ध में तहसीलदार ओ पी सिंह ने बताया कि नियमानुसार अनुमति लेकर पेड़ो को काटना था पर अनुमति नही ली गई है।इसकी जांच कर सम्बन्धितों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पेड़ो की कटाई की सूचना उन्हें आज ही मिली है।यह ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र का मामला है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …