अंबिकापुर,07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर नगर निगम की स्थिति काफी खस्ताहाल है। खस्ताहाल स्थिति के कारण नगर निगम समय पर अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है। वहीं शहर के एसे कुछ लोग हैं जिनका संपçा व समेकित कर लाखों रुपए पिछले कई वर्षों से बाकी है। नगर निगम आयुक्त ने शहर के 148 ऐसे लोगों को लिस्ट जारी कीं हैं जिनका संपçा व समेकित कर 50 हजार रुपए से अधिक का कर बाकी है। कुछ ऐसे लोग हैं जिनका 3 से 4 लाख रुपए तक कर बकी है। नगर निगम के अनुसार संपçा व समेकित कर दोनों मिलाकर 2 करोड़ से अधिक का बकाया बताया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इन बकाएदारों को पिछले कई बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद भी कर पटाने के प्रति रूची नहीं दिखा रहे हैं। ऐसी स्थिति में नगर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी कर भवन स्वामियों को अवगत कराया है कि ऐसे भवन स्वामी जिनके द्वारा विगत 3 या उससे अधिक वर्षों से संपçा, समेकित कर का भुगतान नहीं किया गया है, कार्यालय द्वारा उन्हें समय-समय पर बिल नोटिस, डिमाण्ड नोटिस एवं लोक अदालत आयोजित कर भुगतान हेतु सूचना भी प्रेषित की गई। तदोपरान्त भी भवन स्वामियों द्वारा संपçा, समेकित कर का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे भवन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि 11 फरवरी के पूर्व कार्यालय नगर पालिक निगम के राजस्व शाखा या संबंधित वार्ड प्रभारी से संपर्क कर संपçा, समेकित कर का भुगतान कर देंवे। अथवा 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने बकाया करों का भुगतान करे। भुगतान नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …