- सोनू कश्यप –
प्रतापपुर, 07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर शहर के लोग सडक¸ में गड्ढों और धुल से परेशान थे लेकिन अब उन्हें गड्ढों के साथ धूल से निजात मिल रही है।स्थानीय विधायक और मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के प्रयास से नगर केअंदर चारों ओर पुरानी सडक¸ में डामर की मोटी परत चढ़ाई जा रही है।सडक¸ निर्माण की निगरानी कर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि वर्तमान में प्रतापपुर से भैयाथान तक सडक¸ निर्माण हो रहा है।नगर के अंदर भी चारो ओर पीडल्यूडी की सडक¸ है लेकिन कई वर्षों से इनका नवीनीकरण नहीं हुआ था जिस कारण सडक¸ो में गड्ढों हो रहे थे,धूल से लोग परेशान थे।चूंकि पीडलूडी द्वारा अब भैयाथान सडक¸ बनाई जा रही है,उन्होंने मंत्री से निवेदन किया था कि शहर की सडक¸ भी बनाने पीडल्यूडी को निर्देशित करें।सडक¸ की स्थिति को देखते हुए तथा नगरवासियों को राहत पहुंचाने डॉ प्रेमसाय सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया था जिसके बाद नगर की सभी मुख्य सडक¸ों में डामर की मोटी परत चढ़ाई जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।
भैयाथान तक बन रही सडक¸ और नालियां
प्रतापपुर से भैयाथान तक कुछ वर्ष पहले सडक¸ बनी थी लेकिन घटिया निर्माण के कारण इसकी स्थिति दयनीय हो गई है और चलना मुश्किल है।स्थिति यह है कि प्रतापपुर से लोग सूरजपुर जाने इस रास्ता का प्रयोग न कर भटगांव भैयाथान होकर जाते हैं।अब लोगों को राहत पहुंचाने प्रतापपुर से भैयाथान तक सडक¸ निर्माण का काम शुरू हो गया है।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सडक¸ के लिए करीब 32 करोड़ की स्वीकृति शासन से मिली है।इसके तहत जहां पर ज्यादा सडक¸ खराब है वहां नए सिरे से बनाई जाएगी तथा जहां कम खराब है वहां डामरीकरण किया जाएगा।अभी सरहरी से प्रतापपुर के बीच लगभग हिस्सा पूरा कर लिया गया है,सडक¸ के दोनों ओर नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसी टेंडर में कई जगह छोटे बड़े पूल पुलियों का निर्माण भी होना है।बरहाल कई सालों से सडक¸ की स्थिति के कारण तकलीफ उठा रहे लोगों के लिए सडक¸ निर्माण राहत लेकर आ रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …