अंबिकपुर,0७ फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर के गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया। उचित मूल्य दुकान संचालकों ने बताया कि छाीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक विक्रेताओं ने बताया कि समस्त राशन विक्रेताओं को 30 हजार रूपये मानदेय देने की व्यवस्था कराई जाए अथवा 300 रुपये प्रति मि्ंटल सभी मदों में प्रदाय कि जाए। सहयोगी तौलक को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान हेतु पहल कि जाए। भवन विहिन दुकानों को भवन किराया शासन से प्रदाय किया जाए। सभी कमीशन की राशि प्रतिमाह प्रदाय कि जाए। माह नवम्बर 2022 में बिना पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन किए बगैर छाीसगढ़ के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। वर्ष 2016-17 में वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए टेबलेट के द्वारा वितरण व्यवस्था लागू की गयी व बिना ट्रेनिंग दिए वितरण व्यवस्था को लागू किया गया। जिसके फल स्वरूप विक्रेताओं को टेबलेट से वितरण व्यवस्था में तकनीकी समस्यों का सामना करना पड़ा। सर्वर की समस्या होने पर ऑफ लाइन वितरण कराया गया नेटवर्क के अभाव में अपलोड नहीं हुआ। वस्तु स्थिति अनुसार मैनुअल वितरण व्यवस्था कराया गया। जो की टेबलेट में शेष स्कंध दिखाई दे रहा है। अन्य योजनाओं का सामग्री एंट्री नहीं होना एवं पूर्व संचालक एजेंसी द्वारा खाद्यान्नों का सूपूर्तगी नहीं करना जो वर्तमान में शेष स्कंध में प्रदर्शित होना दर्शाता है। हमारी मांग है माह फरवरी 2022 के पूर्व शेष स्कंध को शून्य घोषित की जाए जबसे इपॉस चालू हुआ है उस बचत स्टॉक को किस्तों में समायोजन की व्यवस्था कराई जाए। सहित अन्य मांगें शामिल है। बंद हो ई-पॉस मशीन से कांटा कनेक्टीविटी पूर्णत: बंद हो। सर्वर बंद होने पर हितग्राहियों और विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश में लगातार समस्या आ रही है क्योंकि एक राशन कार्ड में 4 बार एंट्री, तौल करने पर 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है जब से कांटा कनेक्टीविटी हुई है तब से सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। इसलिये कांटा कनेक्टीविटी को पूरी तरह से बंद किया जाए और एक ही फिंगर से खाद्यान्न सामग्रियों की इपॉस मशीन में पुष्टि की व्यवस्था किया जाए ताकि वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियांवयन हो सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …