Breaking News

लखनपुर@मूलभूत सुविधाओं सहित सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने शासन-प्रशासन से मांग

Share


राष्ट्रपति के दाक पुत्रों को शासन की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
कोरवा,पण्डो जनजाति का विकास कागजों पर

  • संवाददाता –
    लखनपुर, 0६ फरवरी 2023 (घटती-घटना)।राष्ट्रपति के दाक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा पंडो जनजाति के विकास के लिए सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं ।मगर ग्राम चांदो , बेलदगी, पटकुरा, लोसगी जामझोर ,लोंसगा, ढोंढा केसरा, डांड केसरा, रेमहला खिरहिर, चिलबिल, माजा सहित अन्य ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति के दाक पुत्र कोरवा पण्डो जनजाती आज भी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी इनको नहीं मिल पा रहा है। एक ओर सड़क बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को तरस रहे तो वहीं दूसरी ओर शासन से अब तक राशनकार्ड ,रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पेंशन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी वंचित है। विशेष आरक्षित कोरवा पण्डो जनजाति के लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक चक्कर लगा चुके हैं।परंतु इनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज भी यह जनजाति जंगलो पर निर्भर है। जंगल के लकड़ी बेचकर वह जीवन जीने को विवश है। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम चांदो में 35 पण्डो परिवार बेलदगी के आश्रित ग्राम बेंदो पानी, चिल्फी पानी में कोरवा जनजाति के 40 परिवार निवासरत है। जो मूलभूत समस्याओं सहित सरकार के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास ,राशन कार्ड, जॉब कार्ड सहित पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर काफी परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। योजना का लाभ नहीं मिलने से कोरवा पण्डो जनजाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बेलदगी और चांदो में निवासरथ कोरवा पंडो जनजाति के लोग जमीन पर काबिज है उन जमीनों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें पट्टा का वितरण किया जाए साथ ही मूलभूत सड़क बिजली पानी की सुविधाओ सहित शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड, पेंशन योजना का लाभ उन्हें दिलाया जाए। आने वाले समय में कलेक्टर कार्यालय पहुंच इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। तो वही बेंदो पानी निवासी दिव्यांग दंपçा सोभित कोरवा ने बताया कि वह भिक्षा मांग कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। ना तो उसे शासन की ओर से मिलने वाले ट्राईसाईकिल मिला है और ना ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सका है। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रांस है कल प्रधानमंत्री आवास और पेंशन को लेकर कई बार फार्म भरा गया है परंतु अब तक उन्हें यह सुविधा मुहैया नहीं हो सकी है। पेंशन प्रधानमंत्री आवास और ट्राई साइकिल की शासन प्रशासन से मांग की है। इस दौरान जगन्नाथ कोरवा, विरोधन राम पंडो, शोभित राम पंडो, हीरामति ,मंगली कोरवा, बुधनी कोरवा, सुदन राम कोरवा ,इतवार शाय, रामधारी, मुन्ना कोरवा, नयहर साय को, सहित सैकड़ों की संख्या में कोरवा पंडो जनजाति के लोग मौजूद रहे।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply