कोरबा@जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के गलत नीतियों पर जताया विरोध

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,0६ फरवरी 2023(घटती-घटना)। जिला कांग्रेस पार्टी कोरबा ने आरोप लगाते हुए कहा के आज पूरा देश केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण भुगत रहा है ढ्ढ खासकर मध्यम वर्गीय परिवार आज इस महंगाई जो की मोदी सरकार की देन है एवं मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एस.बी.आई और एल आई सी जैसे सरकारी संस्थानों के पैसे का बेहद जोखिम भरी लेनदेन और इस अडानी समूह में निवेश कढ्ढ भारत के निवेशकों (एल.आई .सी के 29 करोड़ और एस.बी.आई के 45 करोड़ खढ्ढता धारको)पर प्रतिकूल प्रभाव डाल दिया है द्ब कांग्रेस पार्टी पूंजीवाद के खिलाफ है नाकि किसी ख़ास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ पर चंद पूंजीपति को लाभ पहुँचाने के लिए नियम परिवर्तन के खिलाफ है ढ्ढ कांग्रेस पार्टी सदैब गरीब और आमआदमी के साथ खड़ी है और रहेगी ढ्ढ इसलिए इन चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुँचआने के लिए किये गए नियम परिवर्तन के विरूद्ध मुख्यलयों में स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य साखा टी पी नगर कार्यलय एवं जीवन बिमा निगम मुख्य कार्यलय के सामने धरना प्रदर्सन करते हुए मांग करती है के हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या सयुंक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच किया जाये साथ ही संसद में एस बी आई और एल आई सी व अन्य बैंको के जबरदस्त निवेश पर चर्चा कर निवेसकों के सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए ढ्ढ इस दौरान ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा के जिस तरह से मोदी सरकार देश के सार्वजनिक संस्थानों के पैसे को चंद पूंजीपतियों में बाँट रह है, वह बेहद चिंता का इसे विषय है पूर्व में भी उनके इन नीतियों के कारण कई पूंजीपतियों ने बैंकिंग संस्थाओं को चूना लगा के भाग गए, जिनका रिकवरी अब तक नहीं हो सका है प्रदर्शन के दौरान कोरबा महापौर राज किशोरप्रसाद, श्याम सुन्दर सोनी सभापति , श्रीमती सपना चौहान, श्रीमती उषा तिवारी ,पार्षद अनुज जायसवाल ,पार्षद सनेश कुमार एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply