बैकुण्ठपुर@कोरिया की यातायात पुलिस इन दिनों खूब सुर्खियों में,वर्षों से जमे सिपाहियों के द्वारा बेधड़क की जा रही वसूली

Share

गृह मंत्री के प्रभार वाले जिले में ट्रैफिक पुलिस कर रही अवैध वसूली,मंत्री जी ने अवैध वसूली ना करने हेतु दिए हैं पूरे प्रदेश में सख्त निर्देश
-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 06 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले का यातायात पुलिस विभाग इन दोनों अवैध उगाही के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है वर्षों से एक ही स्थानों पर जमे कुछ सिपाहियों ने तो जिस तरह से टैक्सियों ट्रकों बसों पिकप ट्रैक्टरों से वसूली की लिस्ट तैयार रखी है और वसूली करता है ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में कोई फैक्ट्री संचालित है और उसकी उधारी की वसूली की जिम्मेदारी फैक्ट्री संचालक ने इन सिपाहियों को सौप रखी है,बताया जाता है कि इन नामचीन सिपाहियों किस जब से पदस्थापना हुई है तब से उसी स्थान पर टिके हुए हैं इनके यातायात विभाग में रहते हुए कई दर्जन प्रभारी बदले गए लेकिन यह उगाही मास्टर टस से मस नहीं हुए और आज भी पूरे जिले में बड़े जबरा ढंग से रंगदारी वसूल रहे हैं यदि इस की गतिविधियों का कोई विरोध करता है तो कहते हैं कि बेगारी भी हम को सबसे ज्यादा करना पड़ता है कभी पक्ष कभी विपक्ष का नेता हम से गाड़ी मांगता है तो कभी पिकनिक पार्टी देनी पड़ती है तो कभी आला अधिकारी आते हैं तो उनके लिए गाड़ी व्यवस्था करना पड़ता है यह सब जिम्मेदारी हमें ही निभानी पड़ती है तो थोड़ा बहुत आप लोग से सहयोग ले लेते हैं तो बुरा क्या है,सवाल ये उठता है कि प्रदेश सरकार क्या पूरी तरह से कंगाल हो चुकी है जो सरकारी कामकाजो को इन सिपाहियों के भरोसे करने के लिए मजबूर है।
कोरिया और एमसीबी जिला के मध्य जगतपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास इन लोगों ने अभी अपना नया अड्डा बनाया हुआ है और वहां पर बड़े पैमाने में अवैध वसूली का कार्य कर रहे हैं, यह यातायात वाले इतने शातिर हैं कि अकेले व्यक्ति को यह कम परेशान करते हैं यदि उस व्यक्ति के साथ उसका परिवार मौजूद है तो यह उनसे बड़े बेरुखी और बदतमीजी से बात करते हैं और उन्हें जलील करने का पूरा प्रयास करते हैं वह व्यक्ति परिवार के सामने जलील ना होने से बचने के लिए इनके मनमाफिक उगाही का शिकार बन जाता है और इस तरह से यह यातायात वाले अपना खेल खेल रहे हैं, कोरिया जिले के बंटवारे के बाद लगभग सभी विभागों में मायूसी देखने को मिल रही है लेकिन सड़कों पर दानव की तरह विचरण कर रहा यातायात विभाग मदमस्त है लाखों रुपए की महीने की वसूली करने वाले सिपाही अपने आकाओं को खुश कर अंगद की तरफ पैर जमा कर अपनी पदस्थापना दिनांक से लेकर आज तक यातायात विभाग कोरिया में टिके हुए हैं क्या आला अधिकारियों को उनकी कारगुजारी यों के बारे में पता नहीं है या फिर उनकी सहमति से यह सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं और आम जनमानस को परेशान कर रहे हैं दिल के पास क्षेत्र में चलने वाले ट्रक बस के अलावा मिनी ट्रक मिनी बस पिकअप अवैध टैक्सियां ऑटो रेत गिट्टी धोने वाले ट्रैक्टर की पूरी सूची मौजूद है दिनभर या सड़कों पर खड़े होकर उनसे उगाही करते हैं और यदि पैसा नहीं मिलता तो उनकी गाडि़यों को घंटों खड़ा करा कर रखते हैं इस तरह से इनकी उगाही से पूरा जिला परेशान हो चला है बड़े सवेरे उठकर यह अपने निर्धारित चिन्ह अंकित स्थानों पर खड़े हो जाते हैं और दिन भर अपने उगाही का सिलसिला जारी रखते हैं, प्रदेश के गृह मंत्री ने अवैध उगाही पर अंकुश लगाने के लिए कई बार पुलिस अमला को नए नए फरमान दिए हैं लेकिन उनके फरमान को नजरअंदाज कर कोरिया यातायात विभाग जबरदस्त ढंग से उगाही कर रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply