कोरबा,05 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बालको थाना अंतर्गत बेलगिरी बस्ती के पास हुए हादसे में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवा से बालको प्लांट का मलबा गिराने के दौरान नाबालिग मलबे के चपेट में आ गया ,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो कि बेलगिरी बस्ती के पास बालको प्लांट का मलबा डंप किया जा रहा है जहां से लोहा बीनने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता है। मृतक भी मलबा से लोहा निकालने में लगा हुआ था ,इसी दौरान हाईवा वाहन ने मलबे को डंप किया और नाबालिग उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। यहाँ यह बताना लाजमी होगा के बालको प्लांट द्वारा निकलने वाला मलवा बेलगिरी बस्ती के समीप खाली पड़े स्थान पर डाला जा रहा है ढ्ढ क्योंकि यह बस्ती के समीप होने से लोग आसानी से पहुंचकर उन मलबों में से लोहा और अन्य मेटल के टुकड़े बीनने वहां पहुंचते है ढ्ढ सूत्रानुसार यहाँ महिलायें एवं बच्चे तक इस कार्य में लगे रहते है पर बालको प्रबन्धन द्वारा इन्हे वहां जाने से रोकने के लिए किसी तरह कोई व्यवस्था नहीं की गयी जिससे आसानी एवं निर्भय होकर महिलायें एवं बच्चे तक अपनी जन को जोखिम में डालते रहते है ढ्ढ प्रबन्धन की इसी लापरवाही एवं गैरजिम्मेदाराना रवईये के चलते आज एक मासूम की जान चली गयी ढ्ढ घटना के पश्चात बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है पर इस लापरवाही रवईये के लिए आखिर जिम्मेदार कौन ?
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …