राजिम@कर्णेस्वर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Share

राजिम ,05 फरवरी 2023 (ए)। कर्णेश्वर मेला में माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने महानदी व बालका नदी के संगम में पुन्नी स्न्नान कर कार्णेश्वर महादेव सहित विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन लाभ लिया।शनिवार की मध्य रात्रि से ही दूर दूर से आये सैकड़ो ग्रामीण जन , साधु संतों, देवी देवताये ,अपने देव विग्रह सहित महानदी व बालका नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर कर्णेश्वर महादेव ,राम जानकी सहित विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया । यह सिलसिला रविवार दिन भर चलता रहा । परम्परा अनुसार मन्दिर में आये देवी देवताओं को कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मड़ई के लिये सुपारी चावल भेट कर आमन्त्रण दिया । कर्णेश्वर महादेव मन्दिर ट्रस्ट व प्रशासन पूरी चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुटी रही।सोमवार की शाम को संगम स्न्नान घाट में ट्रस्ट ने प्रथम दीप दान किया व कर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना से पांच दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। छिपली पारा टिकरी वाली के पुजारी राम प्रसाद नेताम ने खम्बेश्वरी में ध्वजा चढ़ाया। मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना हुआ।सतनामी समाज ने जैतखाम में पालो चढ़ाकर बाबा जी को याद किया,कुम्हार समाज ने विष्णु भगवान,निषाद समाज ने राम सीता निषाद राज व पटेल समाज ने माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना किया।जैन समाज द्वारा पुन्नी स्नान करने आये श्रद्धालुओं को नास्ता कराया वही रामाराव बघेल द्वारा संगम घाट के पास प्रसादी वितरण किया गया।।रात्रि में छतीसगढ़ी कार्यक्रम लोकसुर बिलासपुर का लोगों ने अच्छा लुत्फ उठाया।सोमवार को देव मड़ई है जिसमें सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवता आंगा आदि अपने पूरे स्वरूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर परम्परा अनुसार मेले की परिक्रमा करेंगे। लोगों के मनोरंजन के लिये रात्रि में अनुराग शर्मा व कंचन जोशी कृत छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। हर साल की तरह श्रद्धालुओं की संख्या बहुतायत रही ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply