कोरबा,04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल घाट में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिक किशोरी के द्वारा जन्म दिए गए नवजात की दि.04/02/23 को जिला हस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ पीडि़त पक्ष ने पुलिस से मांग की है के वह शव के कफन दफन से पहले पुलिस द्वारा नवजात बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाए । इधर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बता दे के दिनांक 27/01/23 को प्राथिया द्वारा थाना बालको में रिपोर्ट किया गया था के उसकी बेटी (13वर्ष) को मोहल्ले का ही लड़का राजकुमार लोहढ्ढर एवं उसके तीन दोस्तों द्वारा गर्मी के माह में स्कूल छुट्टी के समय बहला फुस्सलाकर नदी किनारे ले जाकर चारो लड़को ने मिलकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था ,जिससे उसकी बेटी नम्रता गर्ववती हो गयी एवं दिनांक 26/01/23 को एक शिशु को घर पर ही जन्म दी एवं बालको थाना जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी ढ्ढ जिसपर तत्काल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर आई. पि. सी. धारा 376/363/506 के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा था ढ्ढ परन्तु इस दौरान नवजात शिशु की तबियत ख़राब होने से उसे परिजनों द्वारा जिला हस्पताल कोरबा में भर्ती कराया जाकर इलाज चल रह था ढ्ढ
दि. 04/02/23 को नवजात शिशु का देहांत हो जाने की परिजनों को सूचना मिलने पर पीडि़ता और उसके परिजन यहां पहुंचे और घटनाक्रम को दौहराया। पीडि़त पक्ष ने मांग की है कि बच्चे का क्रियाकर्म से पहले बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाए ,जिससे अगली कार्यवाही से पहले चारो आरोपियों के डीएनए से जांच कराकर दोषियों को दण्डित किया जा सके जिससे एक नाबालिक किशोरी को न्याय मिल सके ढ्ढ अब यह एक सोच का कारण बन गया है के परिजनों द्वारा नवजात के मृत्यु उपरान्त डीएनए टेस्ट की मांग क्यों रखी गयी ?
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …