– राजेन्द्र शर्मा –
खडगवा,04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरकार आम जनता के लिए ग्राम पंचायत में जनहित के कार्य के लिए रुपया पानी की तरह बहा रही है ग्राम पंचायतों में बैठे जिम्मेदार संरपच सचिव लोगो का हक मारकर भ्रष्टाचार करके रुपये को डकार ले रहे हैं इसी तरह का एक मामला एमसीबी जिले के जनपद पंचायत खडगवा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवाडाड के ग्राम देवाडाड के हसदेव नदी के किनारे मुक्तिधाम शेड का निर्माण कार्य वर्ष 2020 मे किया गया है।
ग्राम पंचायत देवाडाड के जि़म्मेदार सरपंच एवं उस समय पर पदस्थ ततकालीन सचिव दोनो मिलकर मुक्ति धाम का निर्माण कार्य हसदेव नदी के किनारे टीले नुमा क्षेत्र में कराया गया है। और उसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच देवाडाड के द्रारा बिल क्रमांक 54 मे अंकित मुक्ति धाम समतलीकरण 150 ट्रिप लोडिंग 500 ट्रिप फिलिंग 1150 एवं 30 घंटा सहित कुल राशि 164500/-इसी प्रकार कोचका माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला मे समतलीकरण कार्य फिलिंग एवं लोडिंग मे कुल राशि खर्च 49500/– गौठान समतलीकरण 150 घंटा राशि खर्च 172500/–और टोटल राशि चौदहवें विा मद से खर्च 386000/–की गई हैं और ये राशि फिर कागजो मे खर्च की गई है।
जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेजों के आधार से ये भी प्रामाणित हो रहा है कि चौदहवें विा मद की राशि पूर्ण रूप से फर्जी तरीके से खर्च की गई है जिसका प्रमाण कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र और उपयोगिता प्रमाण पत्र गुणवाा प्रमाण पत्र निरीक्षण प्रतिवेदन मे सपष्ट हो रहा है कि किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर के बिना प्रमाणित किए लाखों रुपये की राशि फर्जी तरह से सरपंच सचिव एवं अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यात्रिकी विभाग खडगवा के साठगांठ से किया गया है।
देवाडाड ग्राम पंचायत में सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस ग्राम पंचायत में मूलभूत चौदहवें पंद्रहवें वित मद की एवं मनरेगा के कार्यो मे काफी फर्जी वाडा होने की जानकारी मिल रही है ग्राम पंचायत देवाडाड के सरपंच का भाई ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो मे ठेकेदारी धडल्ले से कर रहा है और गुणवाा विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इनकीं शिकायते तो लगातार हो रही है मगर इनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नही कर पा रहे हैं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग लापरवाही और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं।
2 वर्ष पहले मुक्तिधाम की राशि पूरी निकल चुकी है मजे की बात यह है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र पूर्णता प्रमाणपत्र गुणवाा प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है जिसमें किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के बाद भी लाखों रूपये की राशि का आहरण कर लिया गया है।
क्या है इनका कहना
इस संबंध में वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत देवाडाड हनुमत साहू से मोबाइल से संपर्क करने पर उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …