बैकुण्ठपुर@विधायक काका के जन्मदिवस पर राजनैतिक कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त,उधर विधायक पति विदेशी धरती से फेसबुक पर बता रहे व्यथा

Share

बड़ा सियासी बवाल:फेसबुक पोस्ट 1 से 4 के माध्यम से विधायक पति ने किये कई खुलासे
क्या पत्नी की हठधर्मिता से परेशान हैं पति,पत्नी राजनीति पर ऊतारू?
विधायक द्वारा मामले को राजनैतिक रूप दिया जा रहा था पति ने किया खारिज
शुक्रवार देर रात किया गया पोस्ट,विधायक की हो रही किरकिरी
बच्चों के लिए रोटियां सेंकने की बजाए सेंक रही हैं राजनीतिक रोटियां:विधायक पति
एक पति और दो बच्चों के बाप होने के नाते टूटते परिवार को बचाने की अपील
विदेशी धरती से विधायक पति अमिताबो घोष का दावा,विधायक अंबिका सिंहदेव ने तीन बार की है उनसे मारपीट

– रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमिताबो घोस द्वारा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट किया जा रहा है सभी पोस्ट में विधायक पर अनेक आरोप लगाकर कई खुलासे किये जा रहे हैं, ईधर विधायक अंबिका सिंहदेव आगामी 13 फरवरी को रामानुज विलास पैलेस के पीछे पूर्व वित्तमंत्री स्व.डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के जन्मतिथि को राजनैतिक रूप देते हुए भुनाने की तैयारी में व्यस्त हैं खबर है कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेष बघेल भी शामिल हो सकते हैं। तो वहीं रोज हो रहे पोस्ट से विधायक अंबिका सिंहदेव की जमकर किरकिरी भी हो रही है। शुक्रवार दोपहर को फेसबुक पोस्ट 3 के बाद देर रात भी पोस्ट किया गया है और उसे मुझे भी कुछ कहना है-4 नाम दिया गया है। हर पोस्ट में विधायक पति का दर्द स्पष्ट झलक रहा है तो वहीं पोस्ट से विधायक का असली चेहरा भी सामने आ रहा है।


शनिवार देर रात आया पोस्ट 4
विधायक पति अमिताबो घोस के द्वारा शुक्रवार दोपहर को पोस्ट किया गया था जिसमें विधायक पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं, इस पोस्ट में सबसे खास बात थी कि मामले को पहले विधायक द्वारा राजनैतिक रूप देने की कोशिश की जा रही थी जिसे उनके पति द्वारा एक सिरे से खारिज किया गया था। वहीं देर रात फिर से मामले को लेकर चैथा पोस्ट भी किया गया है, पोस्ट के अनुसार एक बात घूम फिर कर फिर आ रहा है बात पारिवारिक है आपस में सुलझाए, बात परिवार का नही राजनीति के कारण परिवार के टूटने का है परिवार तो अपने जगह चल ही रहा था इतने सालो से और यह राजनीति भी पारिवारिक नही है। 2018 से तो यह राजनीति से दूर रहने का बात चल ही रहा था हमारे परिवार में किसी को कुछ नही मालूम हुआ पर हर कोशिश नाकामयाब रहा। उन्होने लिखा है कि 2018 के जुलाई में काका साहब का देहांत हुआ, अक्टूबर,नवंबर एक में एक रविवार को विडियो काँल आया इंडिया से, मै और दोनो बच्चे थे। अंबिका जी बोली-मैं पॉलिटिक्स ज्वाईन कर रही हूं मै पूछा आप बोल रहे हो या आलोचना का कोई जगह भी है। उन्होने कहा नही यह मेरा फैसला है कोई आलोचना नही। जवाब में मैने (पति अमिताबो घोस) कहा मेरा एक अनुरोध रख लो, डिवोर्स (तलाक) कर लेते हैं म्यूचुअल कोई शर्त नही उन्होने इंकार किया ( यहां एक बात लिखना जरूरी है तब तक हमारा यही प्लान था कि पूरा परिवार इंग्लैंड मे रहेंगे एक साथ उसकी हिसाब से सब कुछ किया जा रहा था)। श्री घोस ने आगे लिखा है कि जनवरी 2021 में जब हम इंडिया आए फरवरी 13 काका साहब के जन्मदिन पर एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुझे इंट्रोड्यूस किया गया यह हैं आपके जीजाजी। यूट्यूब में विडियो है। जनवरी 2023 में एक और रंगारंग प्रोग्राम हुआ बैकुंठपुर में मै रायपुर में था कोई मुझे नही बुलाया। जब मैं विधायक जी से पूछा तब वो बोले कि सरकारी कार्यक्रम था। मै पीछे दो साल से रायपुर में ज्यादा समय रहा अंबिका जी न ही मुझे किसी से मिलाए ना ही कहीं कोई प्रोग्राम में जाने के लिए कहें। एक सामाजिकता भी बोल के कुछ होता है।
पति को अपमानित करने में भी पीछे नही विधायक
विधायक पति ने अपने पोस्ट में एक और खुलासा किया है जिसमें विधायक पर अपमानिक करने का आरोप भी लगाया गया है। पोस्ट में पति अमिताबो घोस ने लिखा है कि जनवरी 2023 से एक नया बात दिखा अंबिका जी आपने स्टाफ से भी मुझे अपमान करवाने की कोषिष किए,मेरे आने से पहले उन्होने कहा अगर हमसे कुछ गलती हो गया हो तो सॉरी। मेरा जवाब यही था आप क्या एकांत मे मुझे अपमान किए इतने दिनो से। अगर सभी के सामने किए और दूसरो से करवाये तो सॉरी भी सभी के सामने बोलना। श्री घोष ने आगे लिखा है कि फर्स्ट पोस्ट के बाद मुझे बस और एक ही पोस्ट करना था फर्स्ट अनुरोध सेकेंड व लास्ट कारण।
विधायक पर झूठे बयान का भी जिक्र
श्री घोष ने विधायक पर खुद के नाम से झूठे बयान देने की बात भी कही है। श्री घोष ने आगे लिखा है कि कल जब वो मीडिया में टिप्पणी के कारण पोस्ट का न्यूज देखा तो मैं पहले ही अंबिका जी को मैसेज किया मेरे नाम से यह झूठे बयान क्यूं दे रहे हो। कल सुबह बात करते है। कल क्या पीछे कई दिनो से ना बात ना कोई मैसेज। मजबूरन मुझे पोस्ट करना पड़ा।
राजनीति में भारी भरकम कमाने की चर्चा भी
विधायक पति ने अपने पोस्ट में राजनीति के माध्यम से भारी भरकम कमाने की ओर भी ईषारा किया है जो कि कई आषंकाओ को जन्म देता है। उन्होने लिखा है कि एक पैसा का भी चर्चा नजर में आया, नही साब कोई पैसा का बात नही हुआ। पर इस बात से एक बात का पता चलता है कि राजनीति मे कुछ ही सालो मंे भारी भरकम रकम कमाये जा सकते है और वो अफवाह नही है। (पति अमिताबो घोष का यह लिखना अंबिका सिंहदेव के द्वारा राजनीति के माध्यम से कमाई की ओर स्पष्ट ईषारा करता है।) उन्होने आगे लिखा है कि आपका जानकारी के लिए आज तक अंबिका जी के इंकम के बारे कभीकुछ नही लिखा विधायक के पति या पत्नी को जो सुविधा मिलता है वो भी मै कभी कुछ नही लिया। एक मेडिकल चेकअप भी। रायपुर में भी मैं एक टैक्सी से घूूमता हूं पैसा देके और उसका फोन नंबर अंबिका जी के स्टाफ के पास मिल जाएगा।
नही दूंगा सवालो का जवाब
जिस प्रकार से श्री घोष द्वारा लगातार सोषल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है उनके पोस्ट पर लोग कई तरह का कमेंट भी कर रहे हैं उस पर भी श्री घोष ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होने लिखा है कि पोस्ट शुरू किया था अपनी बात रखने के लिए अब म्ीज कानटेस्ट में घुसते जा रहा हूं और एक के बाद एक बातो में उलझते जा रहा हूं आज से कोई सवालो का जवाब नही दूंगा। फरवरी 10 के बाद हर सवाल का जवाब दूंगा पहले ही लिखा हूं। क्यूं मैं चाहता हूं अंबिका जी राजनीति से बाहर आ जाए,बस यही लिखूंगा मंडे 6 फरवरी को अगर तब तक अंबिका जी संपर्क न करे तो, मैं भी चाहता हूं कि बात आगे न बढे बात निकलेगी तो दूर तलाक जाएगी। उक्त पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लगता है कि विधायक पति तकलीफ में हैं और काफी कुछ लिखना भी चाहते हैं हर दिन के पोस्ट में उनके द्वारा कुछ न कुछ बड़ी बात कही जा रही है।
शनिवार को फिर आया पोस्ट
शुक्रवार की देर रात पोस्ट करने के बाद विधायक पति अमिताबो घोष के द्वारा शनिवार दोपहर भी दो पोस्ट किया गया है एक पोस्ट में राजनैतिक परिस्थिति का उल्लेख किया गया है जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और कष्मीर में तिंरगा फहराने का श्रेय नरंेद्र मोदी जी को जाता है जैसे शद लिखे गए हैं खुद और काका के बीच राजनैतिक चर्चा के बारे में उनके द्वारा लिखा गया है। जबकि एक अन्य पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा गया है कि मैं 10 फरवरी 2023 शुक्रवार तक किसी से बात नही करूंगा इनक्लूडिंग एनी मीडिया आमने सामने/फोन या वाट्सअप में । अंबिका सिंहदेव,आर्यमान जय घोष और अनिरूद्व घोष के सिवा,धन्यवाद।
काका के जन्मतिथि को राजनैतिक रूप देकर भुनाने की तैयारी
पूर्व विामंत्री डॉ.रामचंद्र सिंहदेव का जन्मदिवस आगामी 13 फरवरी को मनाये जाने की तैयारी वर्तमान में रामानुज विलास पैलेस के पीछे जोर शोर से किया जा रहा है। अभी तक संभावना है कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं हलांकि सोषल मीडिया में यह सभी बाते सामने आने के बाद उनके आने की संभावना खत्म हो गई है। सूत्रों ने बतलाया कि संसदीय सचिव द्वारा उक्त कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्षन की तैयारी है लगभग 35 हजार लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसी दिन घड़ी चैक स्थल पर स्थापित पूर्व विामंत्री की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जा सकता है। जाहिर सी बात है खिसक चुने जनाधार को बचाने संसदीय सचिव द्वारा इस आयोजन के लिए पूरी मेहनत की जा रही है।
पत्नी की हठधर्मिता से परेशान हैं पति,पत्नी राजनीति पर ऊतारू
पति अमिताबो घोष द्वारा किये गए पोस्ट के बाद तय है कि वह शुरू से नही चाहते कि उनकी पत्नी राजनीति के क्षेत्र में काम करे इसका जिक्र भी पोस्ट में किया गया है और शायद इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुआ है,विधायक पत्नी हठधर्मिता अपनाई हुई हैं जिसे लेकिर विवादो के बीच पति मानसिक रूप से परेषान हैं और बात बहुत आगे तक निकल चुकी है लेकिन विधायक अपना अलग राग अलापते हुए राजनीति पर ही ऊतारू हैं। सोषल मीडिया के माध्यम से उठा यह विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है इससे विधायक की साख पर भी गहरा असर हुआ है।
जिससे परिवार नही संभला वह क्या संभालेंगी क्षेत्र,सवालिया निशान
2018 के पहले ही विधायक अंबिका सिंहदेव ने राजनीति के क्षेत्र में पांव रखा था,पूर्व विामंत्री के नाम पर खुब वोट बटोरे और लोगो को यह बतलाने की कोषिष थी कि काका की इच्छानुरूप ही वे राजनीति में आई हैं लेकिन उनके पति ने सारे बातो को झूठा करार दिया जिससे कि विधायक अंबिका सिंहदेव का भी असली चेहरा सामने आ गया है। पूरे विवाद से यह भी समझ आ रहा है कि जिससे परिवार नही संभला वह क्षेत्र क्या संभालेंगी। उनके कार्यकाल में ही कोरिया जिले का विखंडन हो गया यह उनकी सबसे बड़ी राजनैतिक हार है।
पति का पोस्ट कई मायनो में अहम,क्या कुछ बड़ा फैसला लेंगे अमिताबो घोष?
अपने कार्यकाल के शुरूआत से ही विधायक अंबिका सिंहदेव ने जिस प्रकार से लोगो के साथ भेदभाव करते हुए राजनीति की है वह क्षेत्र में चर्चा का विषय है। उनके विरोधी आज पर्याप्त संख्या में हैं सलाहकारो ने भी उनकी लुटिया डुबोने में कोई कसर नही छोड़ी है। पति अमिताबो घोस ने पोस्ट के माध्यम से जानकारो के लिए कई ईषारा भी किया है,उनका पोस्ट कई मायने मे अहम है। उनके द्वारा 10 फरवरी की तारिख पर हर बार फोकस किया जा रहा है,आषंका है कि वे तब कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं। क्षेत्र मे ंराजनीति के दौरान अंबिका सिंहदेव ने कई मामले मंे जबरन का हस्तक्षेप किया है,कुछ मामलो को लेकर पुलिस पर भी दबाव बनाने का प्रयास उनके द्वारा किया गया है। उनसे प्रताडि़त लोगो की संख्या भी कम नही है इसलिए उक्त प्रकरण पर भी अब लोग विधायक की किरकिरी करने मे नही चूक रहे हैं।
मामले को राजनैतिक रंग देंने की कोशिश नाकाम के बाद विधायक की चुप्पी
पति द्वारा पहले दिन पोस्ट किया गया उसके बाद दूसरे दिन का पोस्ट आते ही विधायक ने बहुत ही चतुराई से मामले का रूख मोड़ते हुए इसे राजनैतिक रंग देने की कोषिष की थी, खो चुकी जमीन में जनता की सहानुभूति हासिल हो जाए इसलिए उनके द्वारा एक एक रास्ता अपनाया गया था, लेकिन उनके पति ने ही पोस्ट के माध्यम से सारी बातो को सामने लाकर विधायक का असली चेहरा लोगो के सामने रख दिया जिससे कि किरकिरी हो रही है। मामले को राजनैतिक रूप देने की कोषिष नाकाम हुई है और अब विधायक ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply