Breaking News

बैकुण्ठपुर@कोरिया से एक और एमबीबीएस डॉक्टर

Share

बैकुण्ठपुर 04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले के सोनहत ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलिया से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रुस में मारी स्टेट यूनिवर्सिटी से जुलाई 2022 में डिग्री हासिल कर अतुल कुमार पटेल ने भारत में एमसीआई परिक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित कर जिले का नाम व अपने माता पिता तथा कोरिया को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब हो कि अतुल पटेल बेलिया के स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रविण पटेल व सुंदरपुर के ग्राम पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत संकुन्तला पटेल के पुत्र हैं। प्रविण पटेल का परिवार मध्यम वर्गीय है वें सुरु से ही खेती किसानी के साथ संघर्ष पूर्ण जीवन में शिक्षा प्राप्त कर अपने पुत्र को डाक्टर बनाने का सपना देखते थे।बेटे ने भी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर डाक्टर बनकर माता पिता के नाम को बढ़ाया है। अतुल के डाक्टर बनने पर गांव के लोगों में काफी खुशी है और सभी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply