रायपुर@एनपीएस पर मुख्यमंत्री ने जताई चिंता कहीं पैसा डूब तो नहीं जाएगा

Share


रायपुर, 03 फरवरी 2023 (ए)। एनपीएस की राशि नहीं लौटाने की मुद्दे पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एनपीएस का पैसा देने से मना कर दिया है। वहीं एलआईसी का पैसा भी शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए के समय में त्रष्ठक्क 8 प्रतिशत से अधिक रहा ये 6 को अमृतकाल कह रहे है। बंगलादेश हमसे ज्यादा मजबूत है, पर भारत अभी भी गरीबी है, बेरोजगारी है। कुल मिलाकर बजट में कुछ नही है।
मिलेट्स का प्लान भी छत्तीसगढ़ में ही हुआ। हम लगातार गोबर से पेंट बना रहे है। केंद्र सरकार भी गोबर धन का गुणगान कर रहे है। छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने गोबर को राजकीय चिन्ह कहा था आज उन्हें यह सोचना चाहिए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 20 वें दिन निकाली रैली

Share अंबिकापुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचाययत सचिव 17 मार्च से …

Leave a Reply