Breaking News

सूरजपुर@वन विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण में धांधली,भाजपा का आरोप

Share


कलेक्टर से शिकायत, जांच व कारवाई की मांग

  • ओंकार पाण्डेय –
    सूरजपुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा कैम्पा योजनान्तर्गत कराये गए विभिन्न कार्यो में अनियमितताओं की जाँच कराने की गई मांग की गई है। इस सम्बन्ध में ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश ने कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वन परिक्षेत्र कुदरगढ़, विकास खण्ड ओड़गी में कैम्पा योजनान्तर्गत पतेरीपारा से लुकभुकिया तक डल्यू बी. एम. सड़क निर्माण कार्य 5 कि.मी. एवं असुरा से थरगी मार्ग में 5 कि.मी. डल्यू. बी. एम. सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य में शासन की किसी भी गुणवाा को कोई पालन नहीं किया जा रहा है जंगल से बड़े-बड़े बोल्डर गड्ढों में डालकर रोड को बराबर कर डल्यू. बी. एम. सड़क निर्माण कर दिया जा रहा है। उक्त कार्य कैम्पा मद से कराया जा रहा है। कार्य में रोलर चलाकर पानी डालना अनिवार्य परंतु रोलर का दूर-दूर तक अता पता नहीं है सड़क में पानी भी नहीं डाला जा रहा है रोड के आस पास की अथवा जंगल में उपलध मुरूम को रोड में डाल दिया जा रहा है। इस प्रकार उक्त कार्य अत्यंत ही घटिया स्तर का कराया जा रहा है। उक्त दोनो कार्यों की अनुमानित लागत एक करोड पचास लाख रूपये की है।ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश ने कहा कि यदि वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ के विगत 1 वर्षो के कार्य की जाँच कराई जाय तो इनके द्वारा किये गये करोड़ों रूपये के घोटाले स्पष्ट हो जायेंगें वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ के द्वारा लूज बोल्डर चेक डैम, भू जल संरक्षण नरवा विकास योजना के तहत कराये गये कार्यों में भी भ्रष्टाचार किया गया है। इस कारण सम्पूर्ण कार्यों की जाँच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। मंडल अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अन्दर उपरोक्त संबंध में जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अन्यथा चक्का जाम कर उग्र आन्दोलन किया जावेगा।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply