नई दिल्ली@जाना था पटना,पहुंच गए उदयपुर

Share


अब डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली,03 फ रवरी 2023 (ए)।
बीते कुछ दिनों के दौरान देश में विमान यात्रा से जुड़े कई अजीबोगरीब वाकये सामने आए। किसी ने उड़ान के दौरान महिला पर पेशाब कर दिया तो किसी ने फ्लाइट का आपातकालीन द्वार खोल दिया। अब एक और घटना सामने आई है, जिसमें पटना जाने वाले यात्री को उदयपुर पहुंचा दिया गया। मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
गलती से उदयपुर की फ्लाइट में सवार हुआ यात्री
समाचार के मुताबिक, यह घटना बीते 30 जनवरी की है। जब एक यात्री, जिसे दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन उसे उदयपुर पहुंचा दिया गया। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्री की पहचान अफसर हुसैन के रूप में की गई है। उसने इंडिगो की उड़ान 6ई214 से पटना के लिए टिकट बुक कराया था और निर्धारित उड़ान में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा। लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई319 में सवार हो गया।
पिछले 20 दिनों में दूसरी घटना
बताया जा रहा है कि, यात्री के उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने उदयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने एयरलाइन को मामले से अवगत कराया। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए इंडिगो यात्री को उसी दिन वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना ले गई। एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया है कि, उन्हें दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना के संबंध में जानकारी है। बयान में कंपनी की ओर से कहा गया है कि, वो इस संबंध में अधिकारियों से बात कर रहे हैं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। पिछले 20 दिनों में इंडिगो के विमान में इस तरह की यह दूसरी घटना है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply