लखनपुर,@ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की ओर से विकासखंड स्तरीय बैंकर्स कैंप हुआ अयोजित

Share


लखनपुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप के निर्देशानुसार में छाीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के डिपीएम मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखनपुर वेद प्रकाश पांडे के मार्गदर्शन में अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रीयस गौतम के सौजन्य से लखनपुर सामुदायिक भवन में 3 फरवरी दिन शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय बैंकर्स कैंप आयोजित हुई। बैंकर्स कैंप में अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक रीजनल मैनेजर दिनेश गर्ग भारतीय स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर अमित महतो सहित लखनपुर विकासखंड के छाीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सेंट्रल बैंक एचडीएफसी बैंक स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर मौजूद रहे। बिहान योजना के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। रीजनल मैनेजर दिनेश गर्ग रीजनल मैनेजर अमित महतो तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रीयस गौतम, डीपीएम सुभाष मिश्रा के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना, मत्स्य पालन ऋण, मुद्रा ऋण ,पशु पालन ऋण के संबंध में तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय तथा निराकरण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इसका मुख्य उद्देश्य ,बिहान योजना , अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के दीदियों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समूह का दोहरीकरण ,बैंक लिंकेज सुकृति व वितरण, व्यक्तिगत स्तर पर मुद्रा ऋण मत्स्य पालन हेतु ऋण पशुपालन का वितरण करने हेतु रखा गया था। साथ ही अन्य विभागों से संबंधित जानकारियां व समन्वय स्थापित कर अलग उद्देश्य के साथ योजना तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके इस संबंध में इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कैंप में सेंट्रल बैंक रीजनल मैनेजर दिनेश गर्ग ,स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर अमित महतो, ब्रांच मैनेजरो के हाथों 95 समुह व 20मुद्रा लोन मिलकर कुल 10करोड़ 17 लाख का लोन वितरण बैंकर्स कैंप में किया गया। सेंट्रल बैंक लखनपुर से 17 समूह को 1करोड़ 17 लाख, लहपट्रा सेंट्रल बैंक से 7 समूहों को 40 लाख 1लाख मुद्रा लोन ,सेंट्रल बैंक कुन्नी से 13 समूह को 78 लाख ,मुद्रा लोन 360000, छाीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक लखनपुर से 8 समूहों को 24 लाख 60हजार पुहपुट्रा ग्रामीण बैंक से 9 समूहों को 25 लाख भारतीय स्टेट बैंक लखनपुर से 44 समूहों को 1 करोड़ 16 लाख, मुद्रा लोन 10 लोगों में 60 लाख, एचडीएफसी बैंक लखनपुर से 18,समूह को 40 लाख साथ ही 200 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 300 जीवन ज्योति बीमा योजना, 75 अटल पेंशन योजना का वितरण किया गया। इस दौरान सेंट्रल बैंक ब्रांच मैनेजर राजीव रंजन, कुन्नी बैंक मैनेजर राहुल मोदी, लहपट्रा बैंक मैनेजर सुधीर एक्का, भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर देवेंद्र दुबे, छाीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मैनेजर नरेंद्र श्रीवास्तव, पूहपुट्रा ग्रामिण बैंक मैनेजर दिव्यांशी सिंहदेव ,एचडीएफसी बैंक मैनेजर आनंद त्रिपाठी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन ,बिहान, डीपीएम सुभाष मिश्रा, देवेंद्र पटेल ,संतोष दुबे ,एनआरएलएम विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण बड़ी संख्या में विकासखंड के समूह की महिलाएं मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply