अंबिकापुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जबरन युवती से शादी करने का दबाव बनाते हुए एक युवक ने अपने साथी के साथ बंदूक लेकर युवती के घर पहुंच गया और डराधमका कर मारपीट करने लगा। सूचना सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर बंदूक उपलध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 458, 34 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी परवेज कुरैसी ने 2 फरवरी को सीतापुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सैयद निषाद द्वारा शादी की बात को लेकर आवेश में आकर अपने एक साथी के साथ मेरे घर में घुसकर बंदूक दिखाते हुए मारपीट कर रहा है। वह जबरन मेरी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा है। परिवार वालों ने सैयद निषाद को पकड़ लिया गया है एवं उसका साथी शाहिद अंसारी मौके से फरार रहो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सैयद उफऱ् आर्या खान निवासी सीतापुर को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके निशानदेही पर मौके से फरार आरोपी अंबिकापुर निवासी शाहिद और हथियार उपलध कराने वाला अर्जुन गिरी उर्फ उमेश गिरी निवासी अंबिकापुर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 458, 34 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, बीएम सिंह, प्रधान आरक्षक रामबच्चन, आरक्षक संजय एक्का, एहसान फिरदौशी, धनेश्वर यादव, सहायक आरक्षक जोगी बड़ा शामिल रहे।
Check Also
एमसीबी@नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को भेजा गया जेल
Share एमसीबी,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के द्वारा क्षेत्र में …