बघेल ने सिलतरा में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु पर जताया दुःख

Share


घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश
रायपुर, 31 जनवरी २०२३ (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।
हादसे में 3 की मौत,दो का इलाज जारी
सिलतरा के आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे जिसमे कोयला रहता है। जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने का काम करते है। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए जिसमें 3 की मौत हो गई है। दो का इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया, वहीं घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply