नई दिल्ली@विस्तारा की फ्लाइट में मचा बवाल,महिला ने उतारे कपड़े,केबिन क्रू को मारा मुक्का

Share


नई दिल्ली ,31 जनवरी 2023३ (ए)। अबू धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट (यूके-256) में उस समय बवाल मच गया जब इटली की एक महिला ने केबिन क्रू को मुक्का जड़ दिया। इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने पर जोर दे रही थी। क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई और केबिन क्रू से मारपीट करने लगी। उसने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और बीच रास्ते पर घूमने लगी। फ्लाइट में वह नशे में थी। उन्होंने बताया, आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है।
इस घटना पर विस्तारा कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई। यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। इसमें एक यात्री अनियंत्रित हो गईं और हिंसक व्यवहार करते हुए केबिन क्रू और दूसरे यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान फ्लाइट के कैप्टन ने महिला को चेतावनी कार्ड जारी किया।
बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक फ्लाइट्स में हंगामे के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक केस 23 जनवरी को सामने आया था, जिसमें दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदसलूकी की गई थी। आरोप लगे थे कि यात्री ने केबिन क्रू के साथ गलत व्यवहार किया। हंगामा होने के बाद आसपास बैठे लोगों ने मामले को शांत कराया था। बाद में आरोपी यात्री और उसके साथी को विमान से उतारकर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया था।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply