अम्बिकापुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के उपस्थिति में गर्ल्स विंग की संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष सरिता साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर पीजी कॉलेज अंबिकापुर के प्राइवेट छात्रों को द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में रेगुलर एडमिशन प्राथमिकता सबसे पहले दी जाए प्राचार्य महोदया को सौंपा गया ज्ञापन। सरित साहू ने बताया की सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष में बहुत से छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में सेप्ली एवं विथेल्ड, एबसेंट जैसी समस्याएं आई थी जिसके कारण उन छात्र छात्राओं का स्पेशल एग्जाम हुआ था जिसका रिजल्ट बहुत विलंभ से घोषित हुआ जिसके कारण बहुत से छात्र छात्राओं का रेगुलर एडमिशन नहीं हो पाया इस लिए उनको प्राइवेट एडमिशन लेना पड़ गया था और द्वितीय वर्ष में वे छात्र छात्राओं रेगुलर एडमिशन करवाना चाहते है और वो सभी रेगुलर ऐडमिशन पाने के योग्य है। और जो छात्र छात्राएं राजीव गांधी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज से अपनी अंडर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किए हैं उन्हें भीम पोस्ट ग्रेजुएशन एमएससी, एमए, एमकोम में एडमिशन आरजीपीजी कॉलेज में दिया जाए। ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे छात्र मोर्चा के कार्यकारी जिला फरहान आलम छात्र मोर्चा महासचिव आनंद पटेल सुरेश कुमार,गर्ल्स विंग महासचिव संगीता सांढोले, संभागीय अध्यक्ष सवाति सिंह एवं भरी मात्रा में करियाकर्ता उपस्थित है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …