नवा रायपुर में बन रहा अस्थायी शहर…सोनिया,राहुल समेत
बड़े नेता होंगे शामिल
रायपुर,30 जनवरी २०२३(ए)। छत्तीसगढ़ एक बार फिर बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होने जा रहा है । इसलिये तैयारियों का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देख रहे हैं । अधिवेशन में सोनिया गांधी , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं इसलिए राष्ट्रीय अधिवेशन में अतिथियों का स्वागत स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। बाकी सभी बड़ी जिम्मेदारी भी मंत्रियों को दी गयी है ।
सभी बड़े नेताओं के आने जाने की जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर देखेंगे। लोगों के रूकने-ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी शिवकुमार डहेरिया और रामगोपाल को दी गयी है। राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी को नवा रायपुर के मेला मैदान में होने जा रहा है। अधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं।हाल ही में मुख्यमंत्री बघेल अधिवेशन स्थल का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं । नवा रायपुर के मेला मैदान में 5 से 6 हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो इसका नाम शहीद वीर नारायण सिंह नगर, नवा रायपुर रखा गया है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …