सूरजपुर,29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमंत्री सांसद चंद्रशेखर दुबे और इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे के निर्देशानुसार इंटक प्रदेश महामंत्री रजनीश सेठ की अनुसंशा पर प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी जिले के रामानुजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पम्पापुर के राज गुप्ता को असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के सूरजपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि मै पार्टी कि द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से जनहितकारी कार्य करता रहा हूँ और करता रहूंगा और पार्टी की हर जनहित कार्य को लोगो और मजदूरों तक पहुचने की बात कही । राज गुप्ता ने कहा कि हमारे सूरजपुर जिला में बहुत से माईनस चल रही हैं जिसमे बाहरी लोगों को काम करने के लिए रखा गया है मेरी पहली प्राथमिकता मेरे जिले के लोगो को एवं मजदूरों को रोजगार दिलाना रहेगा और इस के लिए अगर आंदोलन करना पड़े तो मैं कतई पीछे नही हटूंगा संगठन की आशा पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करूंगा तथा कांग्रेस विचारधारा पर चलते हुये संगठन को मजबूत कर श्रमिक हित में कार्य करते हुये कृत कार्यो से पार्टी का सहयोग करते रहेंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …