अंबिकापुर@युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के सूने मकान में चोरों का धावा,15 लाख से ज्यादा की चोरी

Share

अंबिकापुर,29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के शहर के मठपारा स्थित सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 1 लाख रुपए नकद समेत 15 लाख के जेवर पार कर दिए। युकां नेता रविवार की दोपहर घर लौटे तो नजारा देख उसक ेहोश ाड़ गए। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्मयड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विष्णु सिंहदेव का निवास मठपारा में स्थित है। बताया गया कि 27 तारीख की रात 11 बजे विष्णु सिंह देव अपनी पत्नी और बच्ची के साथ पैतृक निवास शंकरगढ़ निकल गए थे। रविवार की दोपहर 1 बजे के लगभग सभी शंकरगढ़ से वापस मठपारा स्थित अपने निवास पहुंचे। घर पहुंचते हैं उन्होंने देखा कि घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। मकान के निचले तल पर विष्णु सिंह देव की मां का कमरा है जहां स्थित अलमारी का दरवाजा और लॉकर टूटा हुआ था। वही बाथरूम का एग्जास्ट फैन और दरवाजा भी टूटा हुआ था। विष्णु की मां के कमरे में स्थित अलमारी के लॉकर में पुराने जेवरात रखे हुए थे लगभग 10 सोने की अंगूठी, सोने की पायल, सोने का मंगलसूत्र एक नाक गले का सेट चांदी के बर्तन, सोने का मांग टीका,कान का झुमका, के साथ-साथ कई पुरानी ज्वेलरी गायब थी। इसके साथ साथ घर में रखा लगभग एक लाख नगद रुपया भी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना मणिपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मकान के अंदर वह चारों ओर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं अब अज्ञात चोरों की तलाश भी सरगर्मी से शुरू कर दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply