सड़कों के चौड़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर धावड़े ने बनाई समिति
- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 07 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर सिटी से गुजरी 13 किलोमीटर एनएच 43 सड़क का निर्माण-चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कराने 14 सदस्ययी कमेटी गठित की गई है। जिपं सीइओ कुणाल दुदावत के नेतृत्व में कमेटी विभिन्न विभागों से समंवय स्थापित कर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण व पर्यवेक्षण करेगी। शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक हालतों व दुकानों के सामने खड़े वाहनों की वजह से पल-पल लगते जाम को देखते हुए युवाओं ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर मुहिम छेड़ दी थी। विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार जिला कलेक्टर को इस बाबत ज्ञापन भी दिया गया।
जिसके मद्देनजर जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय स्थिति मुख्यमार्ग कलेक्टोरेट से जमगहना तक चौड़ीकरण एवं शहर में सौन्दर्यीकरण के बैकुण्ठपुर के विधायक विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, दवा विक्रेता संघ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा आम जनता की मांग व समर्थन को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय स्थिति मुख्यमार्ग के कलेक्टोरेट से जमगहना तक चौडीकरण एवं शहर में सौन्दर्यीकरण के कार्य में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए निर्माण कार्य के निरीक्षण व पर्यवेक्षण हेतु 14 सदस्यी टीम गठित की है।
समिति का गठन में यह सामिल
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया नोडल अधिकारी, महाप्रबंधक एसईसीएल, बैकुण्ठपुर सदस्य, अपर जिलादण्डाधिकारी कोरिया सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरिया सदस्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर / नजूल अधिकारी सदस्य, कार्यपालन अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग, अम्बिकापुर सदस्य, कार्यपालन अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, कोरिया सदस्य, कार्यपालन अभियन्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कोरिया सदस्य, कार्यपालन अभियन्ता, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मनेन्द्रगढ़ सदस्य, प्रभारी अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण कोरिया सदस्य सहायक संचालक, नगर निवेश, कोरिया सदस्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका बैकुण्ठपुर सदस्य, तहसीलदार, बैकुण्ठपुर सदस्य, जे.टी.ओ. बी.एस.एन.एल. बैकुण्ठपुर सदस्य उक्त समिति सडक चौड़ीकरण तथा सौन्दर्यीकरण के कार्यों को भिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए निर्माण कार्य के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य करेगा।