Breaking News

बस्तर@विधानसभा चुनाव से पहले महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा

Share


बस्तर , 28 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिए है. इस बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. दरअसल बस्तर कांग्रेस में आपसी गुटबाजी दिखने लगी है और पार्टी से इस्तीफा देने का दौर भी शुरू हो गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 दिनों का बस्तर दौरा किया था. उनके वापसी के अगले ही दिन बस्तर शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमल झज्ज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा झज्ज ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि कमल झज्ज ने इसके पीछे पारिवारिक, स्वास्थ्य और पार्टी के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन उनके इस्तीफा देने की मुख्य वजह पार्टी के अंदर खाने चल रही गुटबाजी को बताया गया है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम को पत्र लिखकर कमल झज ने अपनी इस्तीफे का ऐलान किया है.
सीएम बघेल के दौरे पर कमल झज का इस्तीफा
अपने इस्तीफे को लेकर कमल झज ने सोशल मीडिया में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया. इधर सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के ठीक बाद कमल झज का इस्तीफा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पूर्व भी सांसद दीपक बैज ने कुछ माह पहले कमल झज को शहर प्रतिनिधि के पद से हटा दिया था. इधर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस शहर जिला महिला अध्यक्ष कमल झज्ज के इस्तीफा देने के सवाल पर बस्तर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और इसे कमल झज्ज का व्यक्तिगत निर्णय बता रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे के ठीक एक दिन बाद शहर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस तरह से अपने पद से इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है.


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply