नई दिल्ली@त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Share


नई दिल्ली, 28 जनवरी 2023 (ए)। त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव समिति के सदस्यों ने भाग लिया और भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 12 सीटों पर बाद में फैसला लिया जाएगा और वही मुख्यमंत्री मानिक शाह टाउन बोर्डावाली से चुनाव लड़ेगे तो भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी संबित पात्रा ने चुनाव समिति बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा से बनने जा रही है क्योंकि जिस तरह से पिछले 4 साल 6 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो त्रिपुरा में विकास कार्य हुए हैं पिछले सरकारों ने कुछ भी नहीं किया था। संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाह ने जो त्रिपुरा में विकास की है उसे वहां की जनता ने शुरू से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का संकल्प लिया है। संबित पात्रा ने कहा कि त्रिपुरा में 25 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है वही 53 प्रतिशत घरों में पीने के पानी मुहैया कराया गया तो वही 3•50 आवास योजना का लाभ मिला।12.50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पांच 5 लाख दिए गए वही 4 लाख टॉयलेट बनवाए गए। तिरपुरा को लेकर कभी भी बड़ी रकम नहीं दी जाती थी लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14000 करोड़ का फलाना फोन रख दिया किसान सम्मान निधि में 2.50 लाख लोगों को फायदा हुआ। संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करती है और इसी को लेकर भाजपा ने 11 महिलाओं को टिकट दिया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply