Breaking News

रायपुर@अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Share


जगदलपुर से सीएम बघेल का 12 बड़ा ऐलान
रायपुर,27 जनवरी 2023 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नाम संबोधन दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अप्रैल से फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जायेगा वहीं जनवरी 2023 दिसंबर 2023 मासिक पात्रता का चावल मुफ्त देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान किया है और इसे लागू करने के लिए सरकार अडिग है। सुघ्घड़ पढ़वैय्या योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों को इस योजना के लिए सहमति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने शिक्षा का स्तर सुधारने केलिए ये काफी अच्छा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विकास का माडल दिखावटी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान आह्वान किया कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी, राजकीय गमझा, राजगीत, बोरे बासी का जरूर ख्याल रखा जाये।
आदिवासी पर्वों को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध रही है। बस्तर, सरगुजा संभाग में आदिवासी पर्वों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत
अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता दियाजायेगा।
नवाचार आयोग का
गठन किया जायेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री ने की बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा। अगले वित्तीय वर्ष से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता।
मुख्यमंत्री की आदिवासी पर्वों के लिए बड़ी घोषणा प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर साल 10 हजार रुपये। मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा
हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया
मुख्यमंत्री ने कहा- हमर भारत के सबले बड़े तिहार, गणतंत्र दिवस के बेरा म हमर सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भाई-बहिनी- संगवारी अउ नोनी-बाबू मन ल जय जोहार !! आज हमर संविधान के जय-जयकार करे के दिन हवय। आज जम्मो रहवइया मन, जम्मो मनखे मन के घलोक जय-जयकार करे के दिन हे।
काबर के गणतंत्र के बिचार म जम्मो मनखे के अधिकार समाय हवय। इही हमर संविधान के खूबसूरती हे जेखर बर हमर पुरखा मन सहादत दीन अउ अंगरेज मन ल खदेड़ के हमन ल आजादी दिलाइस। ओखर पाछू अइसन संविधान बनाइन जेला खुद ‘हम भारत के लोग’ मन ह, खुद ल अरपित करे हन। याने के हर मनखे के संविधान हे जेखर सेती मतदाता मन के वोट ले सरकार बनथे। अइसन संविधान अउ लोकतंत्र ल बचाय के जिम्मेवारी अब हमर अउ अवइया पीढ़ी के हवय।
अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोंडी भाषा से की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अखंडता, एकता और समरसता के लिए कईयों ने कुर्बानी दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वन अधिकार पट्टा का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवासियों को उनका अधिकार दिलाने की सरकार ने कोशिश की, जिसमें काफी हद तक सरकार कामयाब रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब नक्सलगढ़ नहीं विकासगढ़ बन रहा है। प्रदेश में नक्सलियों की जड़े कमजोर हो रही है।
धानी धरती के किसानों को धनवान बनायेंगे, प्रदेश में अब एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर हो रही है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेट्स को देश में पहचान हो रही है।
ये रही संबोधन की खास बातें
किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या 81 लाख से ज्यादा हो गयी है।
मार्च 2021 तक सिर्फ 18 हजार थी जो अब 35 हजार सेज्यादा हो गयी है।
पेसा कानून लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 5वां राज्य बना
चिटफंड कंपनी पर लगाम लगी, संचालकों की गिरफ्तारी हुई, संपत्ति की कुर्की की गयी।
आनलाइन जुआ पर रोक लगाने के लिए प्रावधान कड़े किये गये
न्याय योजना से किसान स्वाबलंबी बने
गोठान सामाजिक और आर्थिक उत्थान का केंद्र बना
इस साल से समर्थन मूल्य पर दलहन की भी खरीदी हो रही है
धान की धरती पर कुपोषण का तांडव खत्म किया। सुपोषण अभियान से कुपोषण से महिलाओं और बच्चों को मुक्ति दिलायी।
मातृत्व मृत्यु दर घटी है
अप्रैल से फोर्टीफाइड चावल का वितरण
किया जायेगा
जनवरी 2023 दिसंबर 2023 मासिक पात्रता का चावल मुफ्त दिया जायेगा
वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना पर अमल किया जायेगा।
6 हजार किलोमीटर सड़क की मरम्मति की गयी।
महत्वपूर्ण सौगात
प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा
छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति एवं पर्वों के संरक्षण के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध रही है ।
आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी।
युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन हेतु
शुरू होगी नई योजना
महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना आरंभ की जायेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य में गठित होगा नवाचार आयोग
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा।
राज्य में बनेगी एयरोसिटी
रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये मैं स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी
राज्य में बनेगी
ग्रामीण उद्योग नीति
छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।
औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मिलेगी मुक्ति
उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा ।
जीवनदायनी खारून नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट
रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित करने की मैं घोषणा करता हूँ।
विद्युत शिकायत के निराकरण के लिए बनेगी आधुनिक ऑनलाईन निराकरण प्रणाली
बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद मैं घोषणा करता हूँ कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी।
निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता
योजना होगी शुरू
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी ।
राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है। प्रत्येक वर्ष हम राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव आयोजित होंगे।
चंदखुरी में प्रतिवर्ष आयोजित होगा
माँ कौशल्या महोत्सव
छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है अतः प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply