अम्बिकापुर, 27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत लखनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसगा में रहने वाले श्री केशव सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास स्वीकृत होने से पक्के मकान का सपना साकार हुआ। उनका परिवार बहुत गरीब है और मजदूरी और खेती करके जीवनयापन करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा एक कमरे के कच्चे मकान में सपरिवार निवास करते थे। आर्थिक तंगी के कारण पक्के मकान बनवाने की स्थिति नहीं थी। उन्हें वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ।
श्री केशव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने की जानकारी मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई तथा मैंने पूरी लगन से पक्के आवास का निर्माण कराया। पीएम आवास में मुझे मनरेगा के तहत कार्य करने का अवसर मिला। मेरे खाते में किस्तों के रूप में आवास निर्माण कार्य हेतु राशि प्राप्त होती गई जिससे मैंने अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। मुझे पक्के आवास की आवश्यकता थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा पूरा हुआ तथा मैं बेहद खुश हूँ इसके लिये मैं तथा मेरे परिवार के सदस्य छाीसगढ़ शासन के बहुत आभारी हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …