बैकुण्ठपुर@गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में किया ध्वजारोहण

Share


बैकुण्ठपुर 27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्री लंगेह ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने देश के के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान विभूतियों को श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन- प्रशासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने का संदेश दिया, जिससे लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर बढ़े। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या का क्षमता के अनुरूप त्वरित समाधान कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply