अंबिकापुर,27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारे विभागों में अवकाश थे। पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग के डॉक्टर, स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने मरीजों की सेवा में लगे थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्र सर्जन डॉ. रजत टोप्पो के नेतृत्व में 17 मोतियाबिंद से पीडि़त लोगों का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद 27 जनवरी को सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। डॉ. रजट टोप्पो ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में हर साल मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन के लिए टारगेट दिया जाता है। वर्ष 2022-23 में 12 हजार लोगों की आंख की जांच की गई है। 12 सौ स्कूल बच्चों व 21 सौ बुजुर्गों को चश्मा का वितरण किया गया है। वहीं मार्च 2022 से जनवरी 2023 तक 27 सौ से अधिक लोगों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कया गया है। जबकि 14 सौ मरीजों का छोटा ऑपरेशन किया गया है।
