लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा निष्पक्ष व निर्भीक मतदान करने ली गई शपथ
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पन्न
अम्बिकापुर,25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के तहत बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरबी घोरे के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थितों को लोकतांत्रिक, परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्भीक होकर सभी निर्वाचनों में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी, नोडल प्राध्यापक, कैम्पस एम्बेसडर व रोको अऊ टोको टीम के सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरबी घोरे ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण दिवस है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी निर्वाचनों में मतदान मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तथा प्रतिनिधि चुनने में सूझ-बूझ और सावधानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मतदान के जरिए अपनी पसंद व नापसंद का इजहार कर सकते हैं। हमारा संविधान मतदान के माध्यम से राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के प्राप्ति के लिए स्वयं को आगे आना होगा। अधिकारों का उल्लंघन हुआ हो तो उसे प्राप्त करने के लिए भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से कई प्रकरणों का निपटारा आसानी से कराया जा सकता है। नेशनल लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं के लिए मनाया जाता है। इस दिन मतदान के महत्व तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संविधान द्वारा दिए गए मतदान का अधिकार सभी को प्रयोग करना चाहिए और मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 27 हजार नए ईपिक कार्ड बनाया गया है। इसी प्रकार 1100 विशेष पिछड़ी जनजातिय लोगों का ईपिक कार्ड बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि मतदान के अधिकार के लिए देशवासियों को कड़े संघर्ष और आंदोलन करना पड़ा है। इस अधिकार की महाा को समझने की जरूरत है। आने वाले सभी निर्वाचनों में शत्-प्रतिशत मतदान करें और लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार श्री भूषण सिंह मण्डावी, जिला आईकन सहायक प्राध्यापक डॉ नीरज वर्मा, श्री संजय सुरीला, स्वीप के सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित प्राचार्य, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।