खडगवा@नीर कई दिनों से खराब पड़ा,ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हो रही दिक्कत

Share

  • राजेन्द्र कुमार शर्मा –
    खडगवा, २4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। विकास खंड मुख्यालय खडगवा मे कोरिया नीर पिछले कई. दिनों से खराब पडा हुआ है जिस के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को पीने के शुद्ध पानी की काफी दिक्कत हो रही हैं क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ साथ चिरमिरी क्षेत्र के नागरिक भी खडगवा कोरिया नीर का शुद्ध पानी लेकर जाते है।सथानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी कई बार कि मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है क्षेत्र के ग्रामीण कोरिया नीर शुद्ध पीने का पानी लेने आते हैं और बिगडा हालत में होने के कारण निराश होकर वापस लौट जाते हैं।
    सथानीय ग्रामीणों का कहना है कि कोरिया नीर से एक रूपये मे पाच लीटर पीने का शुद्ध पानी प्राप्त होता है इस कोरिया नीर के रखरखाव के लिए जनपद पंचायत खडगवा के द्रारा एक आपरेटर भी रखा गया था जो समय समय पर कोरिया नीर के सुधार का कार्य भी करता था।
    इस कोरिया नीर के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जनपद पंचायत खडगवा के द्रारा किया जाता है और कोरिया नीर से प्राप्त राशि भी जनपद पंचायत के पास रहती हैं उसके बाद भी कोरिया नीर कई दिनों से बंद पडा है जिससे सथानीय निवासियों ने मांग की है कि कोरिया नीर को जल्द से जल्द बनाया जाए जिससे क्षेत्र लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलध हो सके।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply