सूरजपुर,@सूरजपुर भैयाथान मार्ग में ऊँचडीह रेल्वे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग,पीएम को ज्ञापन

Share

सूरजपुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।सूरजपुर से भैयाथान मुख्य मार्ग में रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड में रेलवे फाटक दिन में कई कई बार बंद हो जाता है।जिससे लोगो का घण्टो समय बर्बाद होता है। इस मामले को लेकर जिले का सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रभारी बसपा सीताराम भास्कर ने आज प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर इस जगह पर तत्काल ओवरब्रिज बनाये जाने की जरूरत है बताई है। बताया गया है की इस व्यस्ततम मार्ग में दिन में कई कई बार रेलवे फाटक बंद होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कई बार इमरजेंसी एंबुलेंस 108 102 जिला हॉस्पिटल में मरीज लाते ले जाते समय रेलवे फाटक के बंद हो जाने से मरीजों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। कई दुर्घटनाओं से पीडि़त मरीजों को कभी-कभी अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। सूरजपुर जिले में छाीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह , सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाए सिंह ,एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और जिले में आईएएस आईपीएस व उच्च अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। इस गंभीर मामले का समाधान करने के लिए, युवा साथी के साथ सीताराम भास्कर ने ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की है।ज्ञापन देते समय युवा साथी हेम सिंह ,,संतोष चौधरी, जगरनाथ रजवाड़े ,,परमेश्वर बघेल,, विनोद पाटिल,, उमेश पाटील ,,धर्मजीत सिंह,, अधीन पाटले ,,दिनेश पाटले ,, जीतन सिंह, आशीष रजवाड़े ,,महेंद्र आगरे, जयप्रकाश,, धनेश्वर रजवाड़े, राहुल भास्कर, देवनारायण पाटिल , राजू सिंह, सुनील सिंह, रामनाथ, भोले पाटले, छोटन पंडो, शिवचरण सैनी, भंवर लाल साहू, बिजेंदर साहू , प्रदीप चौधरी,सहित दर्जनों युवाओं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply