अंबिकापुर,@एसटी,एससी से संबंधित प्रकरणों के पीडि़तों को पहुंचाएं राहत

Share


आईजी ने सभी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) की ली समीक्षा बैठक

अंबिकापुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा मंगलवार को कार्यालय के मीटिंग कक्ष में रेंज के समस्त उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) की समीक्षा बैठक ली गई। एसटी, एससी से संबंधित सभी प्रकरणों के पीडि़तों को जल्द राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सभी (अजाक) डीएसपी को निर्देश दिए की राहत राशि प्रदाय कराने की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रतिवेदन तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अधिकारी को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पत्राचार करें एवं आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय द्वारा उक्त क्रम में की गई कार्रवाई की जानकारी 15 दिवस के अंदर प्राप्त कर पीडि़ता को अवगत कराने हेतु निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में आईजी ने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रकरणों की अद्यतन जानकारी ली गई। उक्त अधिनियम के लंबित अपराधों, शिकायतों, विशेषतया,राहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं (अजाक) से संबंधित मामलों का समयावधि में निराकरण न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने एवं प्रत्येक माह में स्वयं समीक्षा करने की बात कही। बैठक के दौरान रवि कुर्रे सहायक पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), एसएस पैकरा सरगुजा, पीडी कुजूर सूरजपुर, हरिचरण सिंह जशपुर, नेलशन कुजूर कोरिया, जितेंद्र खुटे बलरामपुर एवं राकेश कुमार डाण्डे मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर रेंज के सभी अजाक उप पुलिस अधीक्षक एवं रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply