अंबिकापुर,23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने 7 माह की बच्ची के जबड़े के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। ऑपरेशन चार घंटे तक चला है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। सोमवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी शितल मुंडा की 7 माह की बच्ची है। बच्ची के जन्म के कुछ दिन बाद उसका एक साइड का जबड़ा फूलना शुरू हो गया था। चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। पहले यहां शिशु रोड विशेषज्ञ द्वारा इलाज किया गया पर जबड़े में कोई फर्क नहीं पड़ा। शिशु रोड विशेषज्ञों ने बच्ची को दंत विभाग में इलाज के लिए भेजे। यहां दंत विभाग के डॉक्टर अभिषेक हरिष ने एक्सरे व सीटी स्कैन करवाया। जांच में बच्ची के जबड़े में ट्यूमर पाया गया। 7 माह की छोटी बच्ची होने के कारण उसका ऑपरेशन करना भी बड़ा कठिन था। फिर भी चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक हरिश, एनिस्थितिसिया विभाग के एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति ने शिशु रोड विशेषज्ञ की उपस्थिति में ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। चिकित्सकों ने 4 घंटे के मशक्कत के बाद दूधमुही बच्ची का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। इतने कम उम्र के बच्ची का ऑपरेशन कर पाना चिकित्सकों के लिए काफी कठिन था। पिर भी मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने जोखिम उठाया और उसका सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्ची को 6 दिनों तक विशेष निगरानी में आईसीयू में रखा गया था। चिकित्सक के अनुसार अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसे सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …