रायपुर@धर्मांतरण पर गुंडागर्दी कर रही बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

Share


रायपुर,22 जनवरी, 2023 (ए)। बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हर किसी के जुबान पर हैं. टीवी में हेडलाइन और अखबारों में उनके चमत्कार के किस्से सुर्खियों के बीच विवादों में भी हैं. अब ये चमत्कार सियासी रंग में आ गए हैं. धर्मांतरण पर छिड़ी जंग के बीच सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोपों पर कहा कि धर्मांतरण पर हमने लगातार कार्रवाई की है, लेकिन भाजपा इसके नाम से गुंडागर्दी कर रही है. हम इसे रोकने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा कार्य समिति की बैठक पर सवाल किया. आखिरकार कोई केंद्रीय नेता वहां गया क्यों नहीं. धर्मांतरण पर घर वापसी और बाबा की बात पर कहा कि जो लोग वापस कराए हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्हें किस वर्ण में रखा गया है. साथ ही उन्हें किस समाज से जोड़ा गया है. महाराज धीरेंद्र शास्त्री की चमत्कारों को लेकर सीएम ने कहा कि वो चाहे कोई भी मार्ग अपनाएं, कोई मार्ग से साधना करें, उसे सिद्धियां मिल ही जाती है, लेकिन किसी को इस तरह चमत्कार नहीं दिखानी चाहिए. इससे केवल समाज में जटिलता आती है. मख्यमंत्री ने कहा कि चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है.
वहीं सीएम भूपेश बघेल द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि शास्त्री का बड़ा उद्देश्य है, जो छग में बड़ी तेजी से धर्मांतरण हो रहा है, वो रुके. इस मुद्दे को मैंने लोकसभा में भी उठाया था. बस्तर के अंदर अदिवासी नृत्य भी विलुप्त हो रहा है. सांसद ने कहा कि यह धर्मान्तरण के कारण हो रहा है. देश से अलग करने का षड्यंत्र चल रहा है, इसका हम विरोध करते हैं. सब अपने धर्म में वापस लौटे, इसलिए धीरेंद्र शास्त्री प्रयास कर रहे हैं. हम उनके समर्थन में है. धर्म मंच को चुनौती देना अनैतिक है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply