रायपुर,@ मुस्लिम महिला सुल्ताना बेगम पहुंची बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार

Share

सनातन धर्म से प्रभावित होकर महिला हिन्दू धर्म…
रायपुर,21 जनवरी 2023(ए)। सनातन धर्म से प्रभावित होकर मुस्लिम महिला सुल्ताना बेगम बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार पहुंची। सुल्ताना बेगम हिंदू धर्म में शामिल होने बिलासपुर से पहुंची हुई थी। राजधानी में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में देश भर से लोग आ रहे है । वहीं सनातन धर्म से प्रभावित होकर सनातन को अपनाने एक मुस्लिम महिला भी सामने आई , जिनका नाम सुलताना बेगम है।
सुल्ताना बेगम ने बताया कि वे घर में भगवान की फोटो , मूर्ति की पूजा करती थी लेकिन परिवार के लोग उसे प्रताçड़त करते थे । घर में पूजा पाठ से ससुराल के लोग उसे घृणा की नजर से देखते थे। सुलताना ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म में भाई बहन कि शादी नहीं होती, लेकिन मुस्लिम धर्म में भाई से ही शादी रचा दी जाती है। मुस्लिम धर्म में तीन बार तलाक बोलने पर एक बेटी पूरे परिवार से अलग हो जाती है। इसी वजह से वो हिंदू धर्म में आना चाहती है।
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुलताना बेगम को मंच पर बुलाया और कहा कि आज से पूरे हिंदू आपके भाई बहन और परिवार हैं तुम अकेली नहीं हो बाबा बागेश्वर धाम तुम्हारे साथ है।
वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कल इसी मंच पर बाबा के सामने और सभी भक्तो और मीडिया के सामने सुलताना का नामकरण किया जाएगा। जिसके बाद पूरे कथा स्थल में बाबा बागेश्वर धाम की जय जय कार होने लगी। वहीं एक बार फिर पूरा स्थल सनातनमई हो गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply