बैकुण्ठपुर@स्व.अंजनी कुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में कटकोना ने डबरीपारा को हराकर किया खिताब पर कब्ज़ा

Share

  • विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 25000 व उपविजेता को द्वितीय पुरस्कार 12500 हजार प्रदान किया गया
  • डबरीपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला 12 ओवर में बनाएं 102 रन
  • कटकोना ने लक्ष्य को 4 विकेट खो कर 9 ओवर में ही पूरा कर 6 विकेट से फाइनल जीतकर खिताब पर किया कजा

बैकुण्ठपुर 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। स्वर्गीय अंजनी कुमार समिति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023 का आयोजन कटकोना के एसईसीएल मैदान में किया गया था, जिस का फाइनल मैच डबरीपारा व कटकोना के बीच खेला गया, जिसमें डबरीपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 102 रन ही बना पाई, कटकोना के सामने 103 रन बनाने का लक्ष्य था जिसे कटकोना की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 9 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर इस खिताब पर कब्ज़ा कर लिया और इस तरह स्वर्गीय अंजनी कुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता पर कटकोना का कब्ज़ा रहा।
स्व. अंजनी कुमार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बी.एन. झा महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.के.मंडल सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना विशिष्ठ अतिथि आर.आर. लकड़ा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र एस.के.पांडेय खान प्रबंधक कटकोना एवं क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य सी.एम.ओ.ए.आई से डॉक्टर ए.के.बिराजी, ए.के.सोनकपुरिया, सीटू से इन्द्र देव चौहान, एटक से महेश यादव, बी.एम.एस से शिव कुमार दुबे, लक्ष्मी प्रसाद इंटक से कमलेश्वर सिंह बघेल एवं साथ ही सुनीता कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, शिव शंकर सिंह जनपद सदस्य, बिरंची सिंह सरपंच ग्राम पंचायत कटकोना के.के.शर्मा उप सरपंच कटकोना के साथ ग्राम पंचायत कटकोना के सभी पंच कटकोन के सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका सभी श्रम संगठन के क्षेत्रीय वेलफेयर सदस्य क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य इकाई के सभी जेसीसी वेलफेयर सदस्य की गरिमामय उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ। शैला एवं शुगा नृत्य कटकोना की टीम के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया गया, स्वागत भाषण योगेंद्र मिश्रा ने आभार व्यक्त अजय सिंह ने किया कार्यक्रम में शासकीय स्कूल कटकोना, खजूरा हिल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कटकोना क्रिकेट क्लब की टीम के कप्तान राकेश चक्रधारी के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने डबरी पारा की टीम को हराया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश गुप्ता ने किया कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष बृज नारायण मिश्र, ध्रुव नाथ तिवारी, मनोज पांडेय अभिषेक द्विवेदी, करुणा, राघवेंद्र तिवारी उपस्थित थे साथ ही स्व. अंजनी कुमार मिश्र के परिवार के सदस्य एवं उनके बहनोई राकेश शुक्ला अंबिकापुर से एवं बहनें उपस्थित थीं साथ ही पत्रकार साथीयों को समान्नित किया गया।
इन के योग दान से सफल रहा स्व अंजनी कुमार समिति क्रिकेट प्रतियोगिता
इंपायर की भूमिका सनी सिंह, अजय टेलर एवं कॉमेंटेटर की भूमिका अजय सेन, मुरारी स्कोरर की भूमिका धर्मेन्द्र एवं सूरज केवट ने किया, कार्यक्रम में चौकी प्रभारी धनंजय सिंह एवं उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखी थी और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान समर्पण एवं निजात अभियान के बारे में जनजागरण किया, कार्यक्रम में चौकी प्रभारी धनंजय सिंह एवं उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखी थी और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान समर्पण एवं निजात अभियान के बारे में जनजागरण किया।
इनका रहा शानदार प्रदर्शन
मैन ऑफ द मैच रहे विकास जिन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया, मैन ऑफ द सीरीज रहे राकेश चक्रधारी पुरे प्रतियोगिता 122 व 6 विकेट लिए, बेस्ट फील्डर रहे संदीप,बेस्ट बॉलर रहे पिंकेश जिन्होंने पुरे प्रतियोगिता शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply