अंबिकापुर,@किसान सभा द्वारा रैली एवं आमसभा कर शासन प्रशासन का कराया ध्यान आकृष्ट

Share


अंबिकापुर, 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत घंघरी तहसील अंबिकापुर छाीसगढ़के आस पास के गांवों की समस्याओं को ले कर किसान सभा द्वारा रैली एवं आमसभा कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया एवं उन्हें पूरा करने हेतु मांग किया गया । इन में शामिल है ग्राम पंचायत घंघरी के रूखपुर चौक ग्राम पंचायत अखोरा सीमा तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क जो कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी नहीं बनी है उसे बनाया जाए, ग्राम घंघरी से ही कंचनपुर बकना तक पक्का सड़क का निर्माण किया जाए । ग्राम घनघरी में मिनी पीएससी अस्पताल खोला जाए ।अंबिकापुर से कुंदी बदौली, जामदोहर, कंचनपुर, डढि़या, खोडरो, खुखरी, खुखरी परसवार कोतरी पारा आदि गांवों तक बस सुविधा सुबह शाम शुरू किया जाए एवं ग्राम घनघरी में उप तहसील कार्यालय बनाया जाए ।ज्ञात हो कि ग्राम घँघरी इस क्षेत्र के बीच में स्थित है यदि यहां उपरोक्त सुविधाएं शुरू की जाती है क्षेत्र की जनता का काफी भला होग । चूंकि आज शनिवार है और कार्यालय बंद होते हैं । इसलिए निर्णय लिया गया है कि आज रैली करके सोमवार को संबंधित अधिकारियों यथा कलेक्टर कमिश्नर आदि को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा ।आम सभा को सुरेंद्र लाल सिंह , बीरबल मराबी वेदनाथ राजवाड़े,अली राजवाड़े, रायसिंह टेकाम , नीलम सिंह, रामऋतु सी पी शुक्ल आदि ने संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता आलम साई, बाबू लाल, श्रीमति दुर्गावती, श्रीमती सुखानी बाई आदि ने किया ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply