कोरबा@महिला एवं पुरुष नसबंदी हेतु रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामु.स्वा. केन्द्र कोरबा में तिथि निर्धारित
प्रोत्साहन के रूप में महिला नसबंदी करवाने पर दो हजार और पुरुष नसबंदी पर मिलेंगे तीन हजार रुपए

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के रानी धनराज कुंवर देवी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढीकरण के प्रयास लगातार किए जा रहे। जिले में नसबंदी सेवाओं की मांग और गुणवाा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रानी धनराज कुंवर देवी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा में महिला नसबंदी-पुरुष नसबंदी कराने के लिए दिन निर्धारित कर ओदश जारी कर दिया है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को महिला नसबंदी (सी.टी.टी.) तथा प्रत्येक शनिवार को पुरुष नसबंदी ( एन.एस.वी.टी.) किया जावेगा। तिथि निर्धारित होने से परिवार नियोजन के इच्छुक हितग्राहियों को भटकना नहीं पडेगा। इस हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी शहरी,कोरबा डॉ.दीपक सिंह राज, ज्योत्सना पैकरा सी.पी.एम. तथा रानी धनराज कुंवर देवी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा के समस्त स्टाफ महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने बताया कि महिला नसबंदी करवाने वाली महिला को दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 300 रू. मिलेगा। इसी तरह पुरुष नसबंदी कराने वाले पुरूष को तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रू. दिए जाएगें। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के नसबंदी के इच्छुक पात्र हितग्राहियों को परिवार नियोजन हेतु निर्धारित तिथियों में नसबंदी हेतु रानी धनराज कुंवर देवी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा में जाने प्रेरित करें।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply