सूरजपुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम गिरवरगंज परिसर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया ।फुटबॉल मैच के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री छाीसगढ़ किसान कांग्रेस विमलेश दा तिवारी जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल कुलदीप गिरवर गंज सरपंच संतोषी सिंह नैनपुर सरपंच मुन्नी सिंह तिल सीमा सरपंच कामेश्वर सिंह पचीरा पूर्व सरपंच जीतराम फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष राम श्याम राजवाड़े उपाध्यक्ष तीरथ कपिल कमलेश्वर सिंह चुमेल सुखल सिंह सुखलाल लाल बहादुर यादव अमन राधेश्याम व अन्य शामिल हुए। प्रतियोगिता का अंतिम वह फाइनल मैच कनकपुर एवं मजीरा के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों ने मैच बेहतर प्रदर्शन करते हुए महेश्वर अपनी पकड़ बनाए रखें ।अंतिम समय में कनकपुर की टीम 01 से मंजीरा टीम को एक गोल करते हुए मैच में बढ़त बनाई वहीं अंतिम समय तक मैच में जीत हासिल कर खिताब पर कजा जमाया।प्रथम पुरस्कार कनकपुर 30,000 एवं उपविजेता मंजीरा टीम को 15000 देकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
