जनकपुर,@वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वन परीक्षेत्र केल्हारी के अधिकारी रामसागर कुर्रे अपने कार्य क्षेत्रों पर लगातार मुस्तैदी से निगरानी बनाए हुए हैं जिससे कहीं कोई अतिक्रमण ना कर ले या कहीं वनों की कटाई करने लगे

Share


ईस्नु प्रसाद यादव
जनकपुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल के वन परीक्षेत्र केल्हारी में राम सागर कुर्रे को देखा गया की ओ अपने कार्यक्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं जिससे कि वनों की लगातार देखरेख में किसी प्रकार का कोई कमी ना रह सके और वन परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस संबंध में अधिकारी से जानना चाहा कि किस प्रकार की वनों की रक्षा आप की रेंज में की जाती है अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ऑफिस का कार्य समाप्त होने पर मैं अपने फील्ड में लगातार परीक्षण करते रहता हूं जिससे कि कहीं वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन भूमि पर कोई अतिक्रमण ना कर ले या फिर कहीं वनों की कटाई ना करें इसलिए लगातार वनों की देखरेख में मैं अपने कर्मचारियों के साथ परीक्षण करता रहता हूं और अभी मैं मनेंद्रगढ़ और केल्हारी रेंज के प्रभार पर होने के कारण दोनों रंजो की देखरेख की वजह से ऑफिस में आवश्यकतानुसार ही बैठना हो पाता है या फिर किसी कारण अगर स्वास्थ खराब होता है उस समय मैं अपने कार्यालय निवास से चला जाता हूं लेकिन सुबह फिर 10 10:30 बजे तक मैं अपने कार्यालय पहुंचकर अपने फील्ड पर निकल जाता हूं
जैसा की जानकारी लेने पर की आपके द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता तो रामसागर कुर्रे के द्वारा बताया गया मैं फोन उस समय नहीं उठाता हूं अगर मैं फील्ड में रहता या नेटवर्क से बाहर हो जाने के कारण अन्यथा मेरा फोन हमेशा चालू रहता है क्योंकि केल्हारी रेंज से लगभग कुछ किलोमीटर बाद ही मध्य प्रदेश की बॉर्डर शुरू हो जाने के कारण और सक्रिय होकर वनों की देखरेख करना पड़ता है आए दिन कुछ ना कुछ मामले सामने आते रहते हैं इस वजह से केल्हारी रेंज में लगातार परीक्षण करना पड़ता है अगर किसी प्रकार की कोई जरूरत या कुछ भी होती है उसके लिए हमारे ऑफिस में सीनियर स्टाफ मौजूद रहते हैं जिससे मुझे ऑफिस की हर जानकारी लगातार प्राप्त होती रहती है और अगर कोई मिलने आता है आवश्यकतानुसार ही मैं मिलता हूं अन्यथा फिल्ड जाने के बाद थोड़ी स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं अपने कार्यालय के निवास पर ही विश्राम करता हूं जिस प्रकार की मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है मेरे उच्च अधिकारी आकर जांच कर सकते हैं कि मैं अपने कार्यालय निवास स्थान पर रहता हूं या नहीं रहता और रही बात कार्य क्षेत्रों की जो जो मुझे मेरे रश्के द्वारा काम करना होता है वह मैं अपने पूरी ईमानदारी के साथ करता हूं.


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply