कोरबा@34 वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

Share


निजात एवं हिफाजत अभियान जिले में लगातार रहेगा जारी
कोरबा, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले के ह्रदय स्थल घंटाघर ओपन थिएटर में पुलिस एवं यातायात विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया ढ्ढ इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्कदर्शन एवं जिले के जिलाधीश संजीव झा के मुख्यअथित्य में यातायात विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ढ्ढ कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिले के विभिन्न स्कूलओ एवं कमला नेहरू महाबिद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिलेवासियों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया , साथ ही उन लोगों को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगाह किया गया जो नशा का सेवन कर या रोड रेज़ या मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते है ढ्ढ छात्र छात्राओं ने बड़ी बारीकियों से लोगों को अपने परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझढ्ढने की कोसिस की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की सपत दिलाई गयी ढ्ढ कार्यक्रम के उद्बोदन में यातायात डी ऐस पी एस.सी परिहार ने कहा के सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि हम सभी नागरिकों को सड़क पर चलते वक¸्त सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरणा देता है ढ्ढ हर साल आयोजित इस सप्ताह भर के इस आयोजन से , जिसमे की कई सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जो पुनः सबको सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करता है ढ्ढ उन्होंने कहा के जैसे जैसे शहर का विकास हो रहा वैसे वैसे सड़क यातायात में भी दबाओ बनता जा रहा है अतः हम सब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाए ढ्ढ इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने यातायात विभाग एवं इससे जुड़े सभी अधिकारीयों को सुभकामनाये एवं बधाई देते हुए कहा के इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निजात एवं हिफाजत अभियान चलाया जा रहा वह लोगों के परिवारिक एवं सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रख कर चलाया जा रहा, जिससे लोगों को किसी अनहोनी एवं आर्थिक नुकसान होने से बचाया जा सके ढ्ढ निजात अभियान का मुख्य उदेश्य युवा पीढ़ी एवं वे लोग जो नशे के दल दल में फंसते जा रहे है उन्हें इन दलदलों में फसने से बचाना है साथ ही नशे जो दुर्घटनाए होती है उसपर भी इस अभियान से काबू पाना है जो प्रदेश एवं जिले की प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है ढ्ढ उन्होंने हिफाजत अभियान जो की निजात अभियान के परस्पर चलाया जा रहा है पर कहा के यह अभियान सड़क दुघटनाओं की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से रोड रेज़, ड्रिंक एन ड्राइव, ड्राइविंग विथ टॉक ओन मोबाइल पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है ढ्ढ जिसके रोक थाम के लिए पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत समझाईस यातायात विभाग द्वारा दी गयी ढ्ढ लोगों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर वाहन को चलाएं ताकि लोग अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचे । साथ ही कहा के निजात और हिफाजत अभियान हमेशा जिले में जारी रहेगा एवं नियमों का पालन ना करने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा एवं सभी जिले वासियों से अपील है के वे इस अभियान में जुड़कर सहयोग करें ढ्ढ कार्यक्रम में जिलढ्ढ कलेक्टर संजीव झा ने लोगों एवं युवाओं से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी और दूसरों के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए वाहन चलद्यने की समझाईस दी गयी ढ्ढ उन्होंने कहा के प्रत्येक व्यक्ति का जन्म किसी न किसी उदेश्य से होता है उन्हें नशा एवं सड़क दुर्घटनाओं में फंसकर व्यर्थ ना जाने दे ढ्ढ कार्यक्रम के आखिर में यातायात विभाग द्वारा उत्कृस्ट प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र वितरित किया गया ढ्ढ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे, मुख्य स्वढ्ढस्त अधिकार एस एन केशरी, जिला ट्रांसपोर्ट संघ अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, रजगामार टी.आई राजेश चंद्रवंशी, रामपुर टी.आई नितिन उपाध्याय ,सर्वमंगला चौकी टी.आई कृष्णा साहू ,सी.एस.इ.बी चौकी प्रभारी, यातायात एवं पुलिस विभाग के प्रभारी एवं सिपाही साथ ही गणमान्य नागरिक, समस्त जिले के पत्रकार इस दौरान मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply