रायपुर/जशपुर,06 नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के सदस्य अनुराग उर्फ ढलढल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. नक्सली कई अपराधिक घटनाओं में शामिल था, लेकिन 2014 में जेल से फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अनुराग उर्फ ढलढल निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम नक्सली पीएलएफआई संगठन में वर्ष 2011-2012 में शामिल होकर करीब 7 महीने तक कार्य किया है. वो नक्सली संगठन के द्वारा जान से मार डालने का भय होने से वजह रायफल और कुछ गोली लेकर अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था. नक्सली संगठन के 2 सदस्य उसकी तलाश करते पहुंचे, तो अनुराग बंदूक रायफल सहित जंगल पहाड़ की ओर चला गया.
उसने बंदूक को अपने परिचित बिरसा के यहां छोड़ दिया. 3-4 दिन बाद बिरसा को लोदाम पुलिस ने पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. आरोपी अनुराग नक्सली संगठन में शामिल होने से पहले पैसे के लेन देन में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया था. उसके बाद अनुराग और बिरसा के साथ जामटोली स्थित टॉवर में आग लगाने की घटना में शामिल था. झारखंड के रायडीह पुलिस ने अनुराग समेत चार आरोपियों को पकड़ा था. अनुराग गुमला जेल में 1 साल 2 महीने तक रहा, उसके बाद जशपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया. 3 महीने तक आरोपी जशपुर जेल में रहा. कोर्ट में पेशी के दौरान जेल में भवन निर्माण हो रहा था, वहां से गरजू और धनेश्वर लोहे की 2 रॉड पैर में छिपाकर लाए और कोर्ट के जिस कमरे (हवालात) में रखे थे, वहां की दीवार में छेद कर अनुराग अपने 3 साथियों के साथ फरार हो गया. आरोपी अनुराग कुछ दिन जालंधर में रहा, फिर दिल्ली आकर एक व्यक्ति की डेयरी में नाम बदलकर पत्नी और 3 बच्चों के साथ रह रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिलने के बाद नक्सली सदस्य अनुराग को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में बंद था. जिसे जशपुर पुलिस ने स्थाई वारंटी पर दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्राजिस्ट रिमांड पर लेकर आई है.
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …