Breaking News

अम्बिकापुर @चिरगा एलुमिनिया प्लांट जल्द से जल्द शुरू कराकर हमें रोजगार से जोड़ें

Share


अम्बिकापुर 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। चिरगा एलुमिनिया प्लांट जल्द से जल्द शुरू हो और इसके शुरू करने में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस हेतु चिरगा ग्राम के 2000 ग्राम वासियों ने मंगलवार को विशाल जनसमूह के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि हम लोगों ने आज से चार-पांच माह पूर्व रोजगार हेतु आवेदन पत्र जमा किया है परंतु अभी तक हमें रोजगार प्राप्त नहीं हो पाया है, इसका कारण प्लांट शुरू नहीं हो पाना है। हमारी आपसे विनती है कि प्लांट के निर्माण कार्य का को यथाशीघ्र प्रारंभ करवा कर हम लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाने की कृपा करें। रोजगार के लिए ग्रामवासियों ने नारेबाजी की। ग्रामवासियों ने बताया कि प्लांट की आवंटित भूमि पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत कब्जा किया हुआ है उन्हें वहां से प्रशासनिक हस्तक्षेप करते हुए दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करें और अगर वह नहीं मानते हैं तो उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें। ग्राम के कुछ व्यक्ति अपने पट्टे की भूमि को अपनी स्वेच्छा से कंपनी को देना चाहते हैं आप उसका भी निराकरण करें। हम चाहते हैं कि कंपनी के जो सामाजिक कर्तव्य होते हैं उसके तहत कंपनी हमारे क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल का निर्माण करवाते हुए गांव में जल-नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। आपने अगर इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से नहीं किया तो हमारे पास आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply