अम्बिकापुर@सामान्य सभा में मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार का छाया मुद्दा

Share


भव्य निर्माण को लेकर पक्ष व विपक्ष के बीच बनी सहमति
अम्बिकापुर 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। नगर निगम की सामान्य सभा मंगलवार की दोपहर 2 बजे से राजमोहनी भवन में सभापति अजय अग्रवाल की उपस्थिति में शुरू की गई। सदन शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण का मुद्दा उठाया। सरगुजा की कुल देवी मां महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार का मुद्दा काफी सम्मान जनतक रहा। दोनों ही पक्ष के लोगों ने बड़े ही सम्मान के साथ इस मुद्दे पर चर्चा किए और अहम निर्णय लिया गया। विपक्ष के पर्षदों ने कहा कि अंबिकापुर में सभी जाती धर्म के लोग रहते हैं। सभी लोगों का मां महामाया मंदिर आस्था का केन्द्र है। इस लिए मां महामाया मंदिर का प्रवेश द्वार काफी भव्य होनी चाहिए। भाजपा पार्षद मधु सुदन शुक्ला व आलोक दुबे ने कहा कि पूर्व में भी महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए सदन में चर्चा हुई है। जिसे सभी पार्षदों व महापौर की सहमति बनी थी। विपक्ष के पार्षदों ने कहा कि प्रवेश द्वार के लिए एमआईसी में 11 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। जिसमें पुराने प्रवेश द्वार को मरम्मत कराने की सहमति बनी थी। इस पर विपक्ष के पार्षदों ने असहमति व्यक्त करते हुए नए सिरे से भव्य प्रवेश द्वारा निर्माण कराने की मांग रखी। मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण के लिए पक्ष व विपक्ष के पार्षदों सहमति दी। सत्ता पक्ष के पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के लिए शासन पर क्यों निर्भर रहेंगे। अंबिकापुर के लोग काफी आस्थावान हैं और प्रवेश द्वार निर्माण में बढ़चढ़ कर भागिदारी निभाएंगे। पार्षद के साथ-साथ जन सहयोग से प्रवेश द्वार निर्माण कराने की बात कही गई। वहीं विपक्ष के पार्षद मधु सुदन शुक्ला ने कहा कि अंबिकापुर में सीनियर सिटिजन अच्छा काम कर रहा है। मुक्ति धाम में सिनियर सिटिजन द्वारा कई काम कराए गए हैं। अगर प्रवेश द्वारा का जिम्मा भी सीनियर सिटिजन को दिया जाएगा तो अच्छा रहेगा। इस पर सभाति अज अग्रवाल ने ने सहमति देत हुए एक बार इस मामले में सीनियर सिटिजन के पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा करने की बात कही। समान्य सभा की बैठक में विपक्ष के पार्षद मधु सुदन शुक्ला ने सभापति के समक्ष सवाल रखा कि मां महामाया मंदिर के पीछे तालाब का सौंदर्यीकरण सत्ता पक्ष द्वारा नहीं कराया जा। जबकि शहर के अन्य तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहे हैं। उन्होंने सत्तापक्ष पर आरोप लगाया कि यह वार्ड के पार्षद विपक्ष के हैं इस लिए यहां तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं कराया जा रहा है। इस सवाल पर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि अब तक जितने भी तालाब का सौंदर्यीकरण हुए हैं उसमें राशि का लिमिटेड था। जबकि मां महामाया मंदिर के पीछे के तालाब का बेहतर तरीके से सौंदर्यीकरण कराया जाना है। इस में राशि के लिए लिमिटेड नहीं रहेगा। इस तालाब के प्रति ध्यान में है। यहां भव्य रूप से तालाब का सौंदर्यीकरण अमृत मिशन-2 के तहत कराया जाएगा। विपक्ष के पार्षद मधुसुदन शुक्ला ने सत्तापक्ष पर आरोप लगाया क समय पर सामान्य सभा नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभापति के समक्ष सवाल रखा कि हम विपक्षी पार्षदों को मुद्दा उठाने का मात्र सामान्य सभा ही रहता है। इसके बावजूद भी समय पर नहीं कराए जा रहे हैं। वहीं इस सामान्य सभा के बारे में कहा कि बैठक दोपहर 2 बजे रखने के कारण कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply