अम्बिकापुर@500 ग्राम वासियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को सौंपा ज्ञापन

Share


अम्बिकापुर,16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। आज एलुमिनिया प्लांट चिरगा मैं कार्य करने के इच्छुक लगभग 500 ग्राम वासियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को मानपुर,बतौली मैं सड़क निर्माण की भूमि पूजा मैं जाकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा 4 महीने से रोजगार के लिए आवेदन जमा किया हुआ है परंतु आज तक रोजगार प्राप्त नहीं हुआ। प्लांट को जो जमीन
आवंटित हुई है उस पर कुछ लोगो ने बेजा कब्जा किया हुआ है और वे प्लांट स्थापित नहीं होने दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों की जीवन यापन की समस्या उठ खड़ी हुई है।ग्रामीणों ने मांग की कि बेजा कब्जा धारियों को कानूनी रूप से हटा कर भूमि को कंपनी को दिलवाए एवं जो व्यक्ति अपनी पट्टे की जमीन प्लांट को देना चाहते हैं उन्हें उचित मुआवजा देते हुए उनके जमीन को अधिग्रहित किया जाए। क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण किया जाए एवं स्कूल बनाए जाएं । नल जल योजना को प्रारंभ कर ग्रामीणों के घरों में जल का वितरण करवाया जाए । इस प्रकार के सीएसआर के कार्यों को किया जिससे की क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन स्तर मे सुधार हो जाए ।यह मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply